scriptचुनाव प्रचार के 68 दिन : योगी-आजम-माया और मेनका पर लगा बैन, विवादों में रहे दिग्गजों के यह बोल | Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav highlights | Patrika News
लखनऊ

चुनाव प्रचार के 68 दिन : योगी-आजम-माया और मेनका पर लगा बैन, विवादों में रहे दिग्गजों के यह बोल

– शुक्रवार को थम गया अंतिम चरण का चुनाव प्रचार- सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को – उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान रविवार को

लखनऊMay 18, 2019 / 05:03 pm

Hariom Dwivedi

Lok Sabha Chunav

चुनाव प्रचार के 68 दिन : योगी-आजम-माया और मेनका पर लगा बैन, विवादों में रहे दिग्गजों के यह बोल

लखनऊ. लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 19 मई को होगा। चुनाव प्रचार के अंतिम समय तक सभी दलों के दिग्गजों ने वोटर्स को रिझाने की पूरी कोशिश की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में और अखिलेश यादव व मायावती ने मिर्जापुर-चंदौली में संयुक्त जनसभाएं कीं तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मिर्जापुर और पडरौना में रोड शो से चुनाव प्रचार खत्म किया। इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में 29 जनसभाएं व एक रोड शो, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 28 जनसभाएं व दो रोड शो और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 137 जनसभाएं व कई रोड शो किये। अन्य भाजपा नेताओं ने मिलकर सैकड़ों की संख्या में जनसभाओं को संबोधित किया।
गठबंधन के लिए अखिलेश यादव और मायावती ने 21 साझा रैलियों से चुनाव माहौल बनाया तो अजित सिंह और जयंत चौधरी भी गठबंधन के स्टार प्रचारक में शामिल रहे। कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी ने 40 रैलियां और इतने ही रोड शो किये। राहुल गांधी ने भी उत्तर प्रदेश में 20 रैलियों और रोड शो का हिस्सा रहे, लेकिन सोनिया गांधी रोड शो तक ही सीमित रहीं। 68 दिनों से जारी लोकसभा चुनाव प्रचार का शोर शुक्रवार शाम पांच बजे थम गया। करीब दो महीने से अधिक दिनों तक चले चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों की ओर से सियासी तीर छोड़े गये। चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई पक्ष-विपक्ष के नेताओं पर बैन लगाया।
चुनाव प्रचार की खास बातें
विवादित बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजीव गांधी पर विवादित बयान
योगी आदित्यनाथ का अली बनाम बजरंगबली का बयान
आजम और उनके बेटे ने जयाप्रदा पर दिया विवादित बयान
प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी को बताया दुर्योधन
मायावती ने मोदी की पत्नी को लेकर दिया बयान
मेनका गांधी का अल्पसंख्यकों को धमकाना
चुनाव आयोग की बड़ी कार्यवाही
योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटों के लिए प्रतिबंध
आजम खान पर 72 घंटों के लिए प्रतिबंध
मायावती पर 48 घंटों पर प्रतिबंध
मेनका गांधी पर 48 घंटों पर प्रतिबंध

सुर्खियां
मायावती और मुलायम ने 25 साल बाद शेयर किया मंच
कन्नौज में डिम्पल यादव ने मायावती के छुए पैर
गठबंधन की कन्नौज रैली में घुसा सांड
मेनका गांधी और गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह विवाद
रायबरेली में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर हमला
बड़े चुनावी समीकरण
सपा-बसपा और रालोद का गठबंधन
ओम प्रकाश राजभर ने अकेले चुनाव लड़ने का किया एलान
भारतीय जनता पार्टी संग आई निषाद पार्टी

बड़े मुद्दे
राष्ट्रवाद, किसान, रोजगार, साम्प्रादयिकता, आवारा जानवर, ईवीएम।

प्रमुख सीटें
लखनऊ, वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, कन्नौज, आजमगढ़, गोरखपुर, मैनपुरी, सुलतानपुर, धौरहरा, रामपुर।
प्रमुख चेहरे
नरेंद्र मोदी, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह, मेनका गांधी, मुलायम सिंह यादव, डिम्पल यादव, शिवपाल यादव, जितिन प्रसाद, अजित सिंह, अनुप्रिया पटेल, राजबब्बर, श्रीप्रकाश जायसवाल, सत्यदेव पचौरी, रीता बहुगुणा जोशी, मुकुट बिहारी वर्मा, आजम खान, हेमामालिनी, जयाप्रदा, मनोज सिन्हा और आरपीएन सिंह।

Home / Lucknow / चुनाव प्रचार के 68 दिन : योगी-आजम-माया और मेनका पर लगा बैन, विवादों में रहे दिग्गजों के यह बोल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो