जब मो. निजामुद्दीन वापस पीएचसी आये और डॉक्टर को नहीं पाया तो उसने स्थानीय थाना पुलिस को फोन की, जानकारी होते ही तत्काल ही सहायक अवर निरीक्षक शाहनवाज खां पहुंचे। लेकिन डॉक्टर के नहीं होने के कारण वे भी कुछ मदद नहीं कर सके। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. विजय मोहन केशरी ने बताया कि उस समय ड्यूटी पर डॉ. अमरनाथ झा थे।