scriptहत्या या हादसा…? नाले के पास रेत में दबी मिली एक युवक की लाश, इलाके में मची सनसनी | Patrika News
महासमुंद

हत्या या हादसा…? नाले के पास रेत में दबी मिली एक युवक की लाश, इलाके में मची सनसनी

Mahasamund Crime News: बागबाहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेवा के खार में एक युवक की लाश रेत में दबी मिली। लाश मिलने की सूचना मिलने के बाद आसपास में हड़कंप मच गया। गांव के कोटवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। यह भी […]

महासमुंदMay 09, 2024 / 05:06 pm

Shrishti Singh

Dead

Mahasamund Crime News: बागबाहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेवा के खार में एक युवक की लाश रेत में दबी मिली। लाश मिलने की सूचना मिलने के बाद आसपास में हड़कंप मच गया। गांव के कोटवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें

CGBSE Result 2024: पहरेदार और मजदूर के बेटे बने 12वीं टॉपर, मेरिट सूची में मिला 7वां व 9वां रैंक, दोनों एक ही स्कूल के हैं छात्र


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोंक नदी के आस-पास नाला जैसी जगह पर रेत में लाश दबी हुई थी। मृतक की पहचान ग्राम रेवा के महेश धृतलहरे (35) के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक पिछले कई दिनों से लापता था। परिवार के सदस्यों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन पता नहीं चल पा रहा था। जांच में मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें

Bilaspur News: 47 शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी के दौरान मौत में मुआवजा नहीं, जनहित याचिका दायर होने पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। बागबाहरा एसडीओपी ने बताया कि कोटवार की सूचना पर टीम गई थी। 35 वर्षीय युवक की लाश मिली है। जिसकी पहचान भी कर ली गई है। पोस्टमार्टम अभी नहीं हो पाया है। संभवत: घटना स्थल पर मारपीट हुई थी। कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है। जिनसे थाना में पूछताछ की जा रही है। शीघ्र मामले का खुलासा किया जाएगा। इस मामले में कितने लोग शामिल हैं, यह पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा। बागबाहरा पुलिस सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

Hindi News/ Mahasamund / हत्या या हादसा…? नाले के पास रेत में दबी मिली एक युवक की लाश, इलाके में मची सनसनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो