scriptपशु तस्करों ने बाइक सवार को पुलिस समझकर कुचलने का किया प्रयास | Animals rescued from Smugglers in Kothibhar news in Hindi | Patrika News
महाराजगंज

पशु तस्करों ने बाइक सवार को पुलिस समझकर कुचलने का किया प्रयास

पशु तस्कर साइड मांग रहे बाइक सवारों को पुलिस समझकर उन्हें कुचलने का प्रयास किया और पिकअप छोड़कर भाग निकले।

महाराजगंजOct 12, 2017 / 01:43 pm

Akhilesh Tripathi

animal smuggling

पशु तस्करी

महाराजगंज. कोठीभार थाना के बेलवा फटकदौना मार्ग पर ईंट भट्ठा के समीप पिकप से तस्करी कर ले जाए जा रहे आठ पशुओं को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जिसमें से एक बछड़ा मर चुका था। पशु तस्कर साइड मांग रहे बाइक सवारों को पुलिस समझकर उन्हें कुचलने का प्रयास किया और पिकअप छोड़कर भाग निकले।
यह भी पढ़ें

पीएम के संसदीय क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों का कहर,सिगरा इलाके में ठेकेदार को गोलियों से भूना


ग्रामीणों के अनुसार बेलवा फटकदौना मार्ग पर रात करीब 11 बजे एक बिना नम्बर प्लेट की पिकप से पशुओं को लादकर ले जा रहे तस्करों से दो बाइक सवार युवकों ने साइड लेने के लिए हॉर्न बजाया। तस्कर उन बाइक सवारों को पुलिस समझ कर काफी दूर तक पहले साइड नही दिया परन्तु जैसे ही ये बाइक सवार पिकप से आगे निकले चालक ने बाइक को ठोकर मार दिया और तस्कर तत्काल पिकअप छोड़कर भाग निकले।
बाइक सवारों द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और पिकअप में 3 गाय, 5 बछड़ों को देखा। जिनमें एक बछड़ा मरा हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत 100 नम्बर पुलिस को डायल कर घटना की जानकारी दी व घायल बाइक सवारों को प्राइवेट चिकित्सक के पास इलाज़ के लिए पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप सहित बरामद पशुओं को कोठीभार पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
इस मामले में थानाध्यक्ष मनीष सिंह का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। लोगों का कहना है कि योगी सरकार में पशु तस्करी पर लगे अंकुश के बावजूद पशु तस्करो के होसले बुलंद है। वे पुलिस की आंख में धूल झोककर अपना धंधा बदस्तूर जारी किए हुए हैं।जिस रास्ते पशुओ से लदा पिकअप बरामद हुआ है उस रास्ते आए दिन पशु तस्कर बेखौफ आ जा रहे हैं। वे बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल पशुओं की सप्लाई कर रहे हैं।

Home / Mahrajganj / पशु तस्करों ने बाइक सवार को पुलिस समझकर कुचलने का किया प्रयास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो