25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन खास तरीकों से आप बन जाएंगे सबके चहेते, आज ही आजमाएं ये उपाय

हर इंसान चाहता है कि उसे आस-पास के लोग पसंद करें। इसके लिए वह कई तरह के प्रयास करता है। वह अच्छी ड्रेस पहनता है, प्यार से बातें करता है, सबकी मदद करता है।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jan 22, 2019

personality,Education,Management Mantra,education news in hindi,Body Language,business tips in hindi,

management mantra, success secrets, business tips in hindi, personality, body language, education news in hindi, education

कुछ लोगों को सब पसंद करते हैं। अगर थोड़ी सी कोशिश की जाए तो आप भी ऐसे व्यक्ति बन सकते हैं। लोगों की पसंद बनना आपकी सोच से कहीं ज्यादा आसान है। कई शोध साबित करते हैं कि अपने व्यवहार में कुछ बदलाव करके आप लोगों को पसंदीदा बन सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पहनावे में सुधार करना होगा, एनर्जी दर्शानी होगी और लोगों को सही तरह से हैंडल करना होगा। कुछ खास शोधों की मदद से जानते हैं कि आप अपने कलीग्स को बिना कुछ कहे किस तरह से इम्प्रेस कर सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं-

ऊर्जावान नजर आएं
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ‘चमेलेऑन इफेक्ट’ का डॉक्यूमेंटेशन किया। यह तब घटित होता है, जब लोग एक-दूसरे के व्यवहार की नकल करते हैं। यह नकल पसंद की ओर इंगित करती है। इसी अध्ययन से यह भी पता लगता है कि पसंद करने की सोच प्रतिभागी की स्पीड और एनर्जी पर काफी हद तक निर्भर करती है। अगर उनका बॉडी मूवमेंट खुद पर भरोसा के रूप से झलकता है तो आप खुद को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर पाते हैं। यह आपकी सोच से कहीं ज्यादा प्रभावी होता है। अगर आप अपने जीवन में अपने आस-पास के लोगों को प्रभावित करना चाहते हैं तो हमेशा ऊर्जावान नजर आना आपके लिए बेहद आवश्यक है।

मुस्कुराहट बिखेरें
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के हाल ही में हुए एक अध्ययन से साबित होता है कि यदि आप किसी से पहली बार मुस्कुराते हुए मिलते हैं तो इस बात की काफी संभावनाएं हैं कि वह आपको लंबे समय तक याद रखेगा। यूनिवर्सिटी ऑफ ड्यूसबर्ग-एस्सन के एक अध्ययन के मुताबिक जब आप किसी से मुस्कुराते हुए बातचीत करते हैं तो सामने वाला सकारात्मक महसूस करता है। आप चाहते हैं कि दुनिया आपको पसंद करने लग जाए तो लोगों से मुस्कुराकर मिलना शुरू कर दें। मुस्कुराहट अनमोल होती है। इसमें आपका कोई पैसा खर्च नहीं होता है, बल्कि ढेरों खुशियां मिलती हैं।

ऊंची पिच में बात करें
यह इस बारे में नहीं है कि आप क्या कहते हैं। यह इस बारे में ज्यादा है कि आप किस तरह से अपनी बात कहते हैं। 2014 में जर्नल पीलोस वन में प्रकाशित एक पेपर के अनुसार जो महिला और पुरुष ऊंची टोन में बात करते हैं, उन पर लोग ज्यादा भरोसा करते हैं और उन्हें ज्यादा पसंद किया जाता है। इसलिए बोलने के लहजे को सुधारें।

लोगों के साथ ज्यादा समय गुजारें
‘मेरे एक्सपोजर इफेक्ट’ के मुताबिक लोग उन्हें ज्यादा पसंद करते हैं, जिन्हें वे अच्छी तरह से जानते हैं। इसलिए आपको लोगों के साथ ज्यादा समय गुजारना चाहिए, तभी आप सबके पसंदीदा बन सकते हैं। इसे साबित करने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग के शोधकर्ताओं ने चार महिलाओं को स्टूडेंट के तौर पर यूनिवर्सिटी की साइकोलॉजी क्लास में भेजा। हर महिला क्लास में अलग-अलग समय तक रही। जब शोधकर्ताओं ने 130 स्टूडेंट्स को चारों महिलाओं की पिक्चर दिखाई तो स्टूडेंट्स ने उस महिला को सबसे अच्छा बताया, जिसे उन्होंने अपनी क्लास में सबसे ज्यादा बार देखा था, हालांकि उन्होंने महिला से कोई बात नहीं की थी। इसलिए किसी खास ग्रुप का पसंदीदा बनने के लिए लगातार उनकी नजर में आना जरूरी है, तभी बात बन सकती है। अगर आप लोगों की निगाह में नहीं रहेंगे तो उनके दिमाग से भी गायब हो जाएंगे, जो आपके लिए अच्छा नहीं होगा।

कॉन्टैक्ट मेंटेन करें
जर्नल ‘सोशल इन्फ्यूएंस’ में 2007 में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक जो लोग मिलते ही हाथ मिलाते हैं या कंधे पर जोश से हाथ रखते हैं, वे लोगों के चहेते बन जाते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी के एक अध्ययन से भी साबित हुआ है कि अगर आप बातचीत के दौरान अपने हाथों को सामने वाले के कंधों या पीठ पर रखते हैं तो उसके अंदर आपके प्रति भरोसा पैदा होता है।