16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

General Knowledge : मिथिला का ‘पाग’ अंग्रेजी शब्दकोश में दर्ज हुआ

मिथिला की आन-बान और शान का प्रतीक 'पाग' जिस पर भारत सरकार ने डाक टिकट जारी किया है उसे अब अंग्रेजी शब्दकोश में शामिल कर लिया गया है। मैकमिलन डिक्शनरी ने हाल ही में 'पाग' शब्द को शामिल किया है। मैकमिलन डिक्शनरी में पाग को एक ऐसी टोपी (हेडगेअर) के रूप में बताया गया है जिसे भारत के मिथिला क्षेत्र के लोग पहनते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Pag

Pag

मिथिला की आन-बान और शान का प्रतीक 'पाग' (Pag) जिस पर भारत सरकार ने डाक टिकट जारी किया है उसे अब अंग्रेजी शब्दकोश में शामिल कर लिया गया है। मैकमिलन डिक्शनरी ने हाल ही में 'पाग' शब्द को शामिल किया है। मैकमिलन डिक्शनरी में पाग को एक ऐसी टोपी (हेडगेअर) के रूप में बताया गया है जिसे भारत के मिथिला क्षेत्र के लोग पहनते हैं। डिक्शनरी में बताया गया है कि पाग पहनने की सदियों पूर्व की संस्कृति की रक्षा के लिए मिथिलालोक फाउंडेशन द्वारा 'पाग बचाओ' अभियान चलाया गया था।

मिथिला लोक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. बीरबल झा ने बताया कि मिथिला की संस्कृति के इस प्रतीक को मान्यता प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने 2017 में पाग पर डाक टिकट जारी किया था। मैकमिलन डिक्शनरी में पाग को शामिल किए जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि उनकी संस्कृति की पहचान से अब अंग्रेजी भाषा के लोग भी अवगत होंगे।

डॉ. झा ने बताया कि मैथिल समुदाय में पाग पहनने की परंपरा अति प्राचीन काल से है और इसे मिथिला की संस्कृति में सम्मान का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में पेड़-पौधों की पत्तियों से पाग बनाया जाता था।