
smart work in office
आप काम के दौरान स्मार्ट बनकर तेजी से तरक्की की सीढिय़ां चढ़ सकते हैं। स्मार्ट बनने का मलतब सिर्फ यह नहीं कि आप अपने काम को स्मार्टली पूरा करें। अगर आपको जीवन में हर मोड़ पर तरक्की प्राप्त करनी है, तो काम के साथ-साथ अपने बातचीत करने के ढंग में भी स्मार्टनेस लानी होगा। लेकिन याद रखें कि ईमानदारी का साथ कभी भी न छोड़ें।
अच्छे हों दोस्त
दफ्तर में आपकी दोस्ती किन व्यक्तियों से है, यह आपके बारे में बहुत कुछ बताता है। समान विचारधारा वाले लोग अक्सर एक-दूसरे के साथ रहते हैं, इसलिए आपको अपने मित्रों का चुनाव सावधानी से करना होगा।
80-20 नियम अपनाएं
आपको उन कामों को ज्यादा महत्व देना चाहिए और पहले करना चाहिए जिनमें आपको 20 प्रतिशत काम करना पड़े और 80 प्रतिशत परिणाम मिलें। आपको इसके विपरीत तरह के कामों पर ज्यादा समय नहीं लगाना चाहिए, यही आपके और आपकी कंपनी के लिए सबसे अच्छा रहेगा।
लाएं नयापन
आपको ऑफिस में जो भी काम मिले उसे समय से और मुस्तैदी के साथ पूरा करने की कोशिश करें। सीखने में पीछे न रहें।
बातचीत दमदार
सीनियर्स आपको सही तरह से जानें इसके लिए जरूरी है कि आप उनसे संपर्क में रहें। उन्हें अपने कार्य, पसंद और नापसंद के बारे में समय-समय पर अच्छे ढंग से बताते रहें। काम आदि को देखते हुए वे आपको जल्दी प्रमोट करेंगे।
काम को शेड्यूल करें
अपने कामों को स्मार्ट तरीके से पूरा करने का एक तरीका यह भी है कि आप अपने सभी कामों के लिए एक शेड्यूल बना लें। हालांकि, जरूरत पडऩे पर फ्लेक्सिबल भी रहें। शेड्यूल बनाने से आप समय पर अपने सभी काम सही तरह से पूरे कर पाएंगे और आपके काम जल्दी भी होंगे।
दिमाग को आजाद रखें
हमेशा याद रखें कि आपको सभी चीजें याद रखने की जरूरत नहीं होती। कई चीजें या काम ऐसे होते हैं जिन्हें आप बेकार में ही अपने दिमाग में रखते हैं। आपको चाहिए कि आप अपने दिमाग को जितना फ्री रख सकते हैं, रखें। जब आप ऐसा करेंगे, तब आप बेहतर तरीके से अपने सभी कामों को पूरा कर सकेंगे। व्यस्त दिमाग कई बार आपको सही निर्णय लेने से रोक लेता है।
Published on:
06 Jun 2018 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
