
startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,
आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर ऐप्स का बहुत इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास गूगल से पैसा कमाने का खास मौका है। गूगल ने अब अपने बग बाउंटी कार्यक्रम को प्ले स्टोर के ऐप्स के लिए भी खोल दिया है। अभी तक बग बाउंटी कार्यक्रम में गूगल की वेबसाइट्स, क्रोम ब्राउजर और गूगल के ऐप्स ही शामिल थे, लेकिन अब गूगल ने इसमें थर्ड पार्टी मशहूर ऐप्स को भी शामिल कर लिया है यानी प्ले स्टोर पर जो ऐप्स 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं, वे सभी ऐप्स इस कार्यक्रम में शामिल हैं और आप उनमें सिक्योरिटी बग खोजकर पैसा कमा सकते हैं।
मिल सकते हैं 14 लाख रुपए
रिमोट कोड एक्जीक्यूशन बग के लिए आपको 5 हजार से 20 हजार डॉलर यानी करीब साढ़े तीन लाख से 14 लाख रुपए मिल सकते हैं। इसी तरह इनसिक्योर प्राइवेट डेटा की चोरी अथवा प्रोटेक्टेड ऐप कंपोनेंट एक्सेस के लिए आपको एक हजार से तीन हजार डॉलर यानी करीब 70 हजार से साढ़े तीन लाख रुपए मिल सकते हैं।
ऐसे करें क्लेम
इस कार्यक्रम में दावा करने के लिए आपको एक रिपोर्ट सब्मिट करनी होती है। आपको यह बताना होता है कि कौनसी डेटा पॉलिसी का उल्लंघन हुआ है। वॉयलेशन की रिपोर्ट यहां सब्मिट की जा सकती है- http://bit.ly/techguru92
यहां भी खोजें बग, कमाएं पैसा
माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक जैसी कुछ अन्य दिग्गज कंपनियां भी बग बाउंटी कार्यक्रम चलाती हैं। इनके लिंक हैं-
माइक्रोसाफ्ट bit.ly/techguru93
फेसबुक bit.ly/techguru94
याहू bit.ly/techguru95
मोजिला bit.ly/techguru96
ड्रॉपबॉक्स bit.ly/techguru97
उबर bit.ly/techguru98
Published on:
04 Feb 2020 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
