
startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,
स्टार्टअप वर्ल्ड असीमित संभावनाओं से भरा हुआ है लेकिन अभी एक ऐसा सेक्शन भी है जो एंटरप्रेन्योर के इंतजार में है। वह है किड्स वर्ल्ड। इस सेक्टर पर काफी काम करने की गुंजाइश है। फैशन और एसेसरीज के सेक्टर में भारत में काम करने वाले स्टार्टअप की संख्या कुल स्टार्टअप की तुलना में एक प्रतिशत से भी कम है। जबकि ग्लोबली किड्स फैशन और एसेसरीज का मार्केट तेजी से ग्रो कर रहा है। देश में बेहतर होती सोशल-इकोनोमिक ग्रोथ के बाद अब मेट्रो सिटीज के अलावा टीयर-2 और टीयर-3 सिटीज में पेरेंटस किड्स फैशन को लेकर सजग हो रहे हैं। यह सेक्टर यंग एंटरप्रेन्योर के लिए आने वाले दिनों में हॉट केक साबित हो सकता है।
भारत में किड्स फैशन और एसेसरीज के स्टार्टअप की संख्या कुल स्टार्टअप की तुलना में एक प्रतिशत से भी कम है। जबकि ग्लोबली किड्स फैशन और एसेसरीज का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। देश की सोशल-इकोनोमिक ग्रोथ के बाद अब मेट्रो सिटीज व टीयर-2-3 शहरों में इसकी संभावनाएं बढ़ रही है।
एसेसरीज मार्केट में संभावनाएं
किड्स वियर के अलावा किड्स एसेसरीज का मार्केट भी पॉजिटिव ग्रोथ दिखा रहा है। डिजाइनर किड्स हेयर एसेसरीज के साथ, वॉच, ब्यूटी प्रोडक्ट, बैग व क्लचेज व किड्स फैशन प्रोडक्ट भी डिमांड में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यह जितना ऑनलाइन पॉपुलर है उतना ही ऑफलाइन भी। फस्र्टक्राय जैसी कंपनियां आने वाले दिनों में देश में 300 से अधिक स्टोर खोलने की तैयारी कर रही हैं। यदि ऑनलाइन किड्स फैशन स्टार्टअप के आइडिया पर काम नहीं करना चाहते तो ऑफलाइन किड्स प्रोडक्ट स्टोर भी खोल सकते हैं।
भारतीय मार्केट का रखें ध्यान
किड्स फैशन वर्ल्ड में भारतीय पेरेंट्स को महंगे ब्रांड पर निर्भर रहना पड़ता है। अभी जो किड्स प्रोडक्ट की कंपनियां ऑनलाइन या ऑफलाइन काम कर रही हैं, उनके पास भी मौजूद किड्स प्रोडक्ट की रेंज में विदेशी ब्रांड ही मौजूद हैं, जो भारतीय मध्यमवर्गीय परिवार को खरीदारी करने से पहले सोचने पर मजबूर करते हैं। यदि आप भारतीय मध्यमवर्ग को लो रेंज वाले किड्स वियर या प्रोडक्ट से जोड़ पाए तो यह लाभदायक होगा क्योंकि भारतीय किड्स प्रोडक्ट के मार्केट में लोकल ब्रांड अब तक खास जगह नहीं बना पाए हंै।
15 खरब रुपए का होगा मार्केट
ग्लोबली इंडियन किड्स फैशन का मार्केट दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में तेजी से बढ़ा है। बार्कले के अनुसार वर्ष 2019 में इंडियन किड्स फैशन के मार्केट में आश्चर्यजनक तौर पर करीब 30 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। वर्ष 2018 भारत में किड्स फैशन का बाजार कुल 5.5 बिलियन डॉलर का रहा, जबकि 2022 तक भारतीय किड्स फैशन का बाजार 20 बिलियन डॉलर रहने का अनुमान है। किड्स फैशन मार्केट को स्टडी करने वाली एजेंसियों के अनुसार ना केवल किड्स वियर के मार्केट में ग्रोथ दर्ज की जा रही है अपितु किड्स एसेसरीज की डिमांड भी बढ़ रही है। यंग एंटरप्रेन्योर के लिए वियर सेक्शन के अलावा एसेसरीज सेक्शन के भी ऑप्शन खुले हैं।
Published on:
12 Apr 2020 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
