11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज ही आजमाएं ये उपाय, बिजनेस में होगा जबरदस्त फायदा, मिलेगी सफलता

जब आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ता है, तब आपको ज्यादा बिजनेस मिलता है। इंप्रेशन जमाने के लिए आपको झूठ बोलने की जरूरत नहीं है, बल्कि खुद को बेहतर तरीके से प्रेजेंट करने की आवश्यकता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Nov 20, 2018

jobs in india,startup,Management Mantra,Jobs abroad,office etiquettes,business tips in hindi,

jyada salary wali jobs madhya pradesh me

आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कई क्लाइंट्स और कस्टमर्स चाहते हैं। इसके लिए आपको बहुत सी मीटिंग्स करनी होती हैं। यह मीटिंग्स तब कामयाब होती हैं, जब आप सामने वाले क्लाइंट पर अपना इंप्रेशन जमा पाते हैं। जब आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ता है, तब आपको ज्यादा बिजनेस मिलता है। इंप्रेशन जमाने के लिए आपको झूठ बोलने की जरूरत नहीं है, बल्कि खुद को बेहतर तरीके से प्रेजेंट करने की आवश्यकता है। जानें, कैसे जमाएं अपना इंप्रेशन-

आई कॉन्टैक्ट बनाकर रखें
जब भी आप किसी क्लाइंट के साथ मीटिंग करें, तब आपको आई कॉन्टैक्ट बनाकर रखना चाहिए। इससे सामने वाले शख्स को लगता है कि आप कॉन्फिडेंट हैं और जो कह रहे हैं उसे पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं। इससे उस पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ता है और वह आपकी कही बातों पर भरोसा करता है। हालांकि, आई कॉन्टैक्ट बनाते वक्त उसे ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप उसे घूर रहे हैं। इससे इम्पे्रशन बिगड़ सकता है।

दिलचस्पी दिखाएं
किसी भी मीटिंग में जब आप शामिल हों, तब आपको सामने वाले की बातों में अपनी दिलचस्पी दिखानी चाहिए। उसे लगना चाहिए कि आप ध्यान से उसकी बातों को सुन रहे हैं। इससे उस पर आपका बेहतरीन प्रभाव पड़ता है। वहीं, जब आप मीटिंग में इधर-उधर देखते हैं तो इससे यही लगता है कि आप क्लाइंट की बातों में रुचि नहीं ले रहे हैं। आपको क्लाइंट से बीच-बीच में सवाल भी पूछने चाहिए। इससे आपकी रुचि अभिव्यक्त होती है।

पूरी तरह मौजूद रहें
क्लाइंट के साथ मीटिंग करते वक्त पूरा ध्यान वहीं रखें। ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप केवल शारीरिक रूप से वहां मौजूद हैं, जबकि आपका ध्यान कहीं और है। इससे आपका क्लाइंट आपसे नाराज हो सकता है और आपके हाथ से महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स निकल सकते हैं। मीटिंग के दौरान आपको अपने फोन को भी स्विच ऑफ कर लेना चाहिए।