
office
अगर वर्कप्लेस पर काम का माहौल खराब होगा, तो आप बेहतर आउटपुट नहीं दे पाएंगे। हो
सकता है कि आपके साथ भेदभाव होता हो या कलीग का स्वभाव बुरा हो। जानते हैं ऑफिस के
खराब माहौल से निपटने के कुछ उपाय।
कारण पता करें
आपको सबसे पहले अपने
एटीट्यूड के बारे में विचार करना चाहिए। पता करें कि जो कलीग आपके साथ बुरा व्यवहार
कर रहा है, क्या वह सबके साथ ऎसा ही करता है। अगर सिर्फ आपके साथ ही गलत हो रहा है
तो इंटरपर्सनल रिलेशनशिप्स को मजबूत करने का प्रयास करें।
दूरी बनाकर
रखें
अगर किसी कलीग के गलत व्यवहार के कारण आपकी पेशेवर जिंदगी पर बुरा असर पड़
रहा है तो आपको उससे दूरी बनाकर रखनी चाहिए। ऎसे मामलों में आपको किसी भी तरह से
भावुक नहीं होना चाहिए। भावुक होने पर आपको नुकसान पहुंचता है। आपको कलीग्स से कभी
भी लड़ना नहीं चाहिए।
दर्शाएं आत्मविश्वास
अगर वर्कप्लेस पर कभी-कभार
बुरा व्यवहार देखने को मिलता है, तो इसे स्वीकार किया जा सकता है, लेकिन बार-बार
ऎसा होना गलत है। अगर कोई कलीग्स आपको परेशान कर रहा है तो मजबूती के साथ उसका
सामना करें। पता करें कि वह ऎसा क्यों कर रहा है। खुद को पीडित दर्शाने से ऑफिस में
कोई आपका साथ नहीं देगा। आत्मविश्वास दिखाने पर वह कलीग घबरा जाएगा और अपने व्यवहार
में जरूर बदलाव लाएगा।
सभ्य बने रहें
ऑफिस में काम के दौरान कई बार किसी
विषय पर अलग-अलग विचार सामने आते हैं। ऎसे मामले में आपको शांति से अपना पक्ष रखना
चाहिए। कामकाज के दौरान ज्यादा उत्तेजित होने से बचना चाहिए। अगर आप खुद पर काबू
नहीं रखेंगे तो दूसरे लोग भी आपका सम्मान नहीं करेंगे और ऑफिस में नेगेटिव ऊर्जा
फैलेगी। आपको जो भी बात क हनी है, उसे धीमी आवाज में अच्छी तरह से
कहें।
मैनेजर को बताएं
अगर आपको लगता है कि आप ज्यादा परेशान हो रहे हैं
तो अपने मामले को सुपरवाइजर या मैनेजर के पास लेकर जाएं और उन्हें अपनी परेशानी
खुलकर बताएं। उन्हें बताएं कि कलीग के कारण परफॉर्मेस पर कितना गलत असर हो रहा है।
हर संस्थान समस्या खड़ी करने वाले एम्प्लॉइज से अपने तरीके से निपटता है। संस्थान
ऎसे एम्प्लॉई को चेतावनी देकर छोड़ सकता है या कंपनी छोड़ने के लिए कह सकता है।
Published on:
29 May 2015 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
