
windows 7, windows 8, windows 10, linux, mac os, gadget news in hindi, education news in hindi, education
अपना लैपटॉप या पीसी किसी को बेच रहे हैं, या फिर इसे किसी को चैरिटी में दे रहे हैं! ऐसी स्थिति में आप उसकी हार्ड ड्राइव का डेटा कैसे हटाएंगे? सलेक्ट ऑल कर डिलीट कर देंगे या फिर ड्राइव को फॉर्मेट कर देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे आपका डेटा एक बार के लिए अदृश्य तो हो जाएगा लेकिन खास सॉफ्टवेयर या दूसरे तरीकों से उसे फिर से हासिल किया जा सकता है। यहां आपके लिए कुछ तरीके, जिनसे आप अपनी हार्ड ड्राइव को पूरी तरह साफ कर सकते हैं।
विंडोज 7, 8 या 10
यदि आप विंडोज 7 या उससे ऊपर वर्जन का ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप हार्डड्राइव को साफ करने के लिए विंडोज पावरशैल की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप विंडोज बटन पर क्लिक कर सर्च ऑप्शन में जाइए और UWindows PowerShell सर्च कीजिए। इस पर आप राइट क्लिक कीजिए और इसे Run as administration चलाइए। यह कमांड लाइन टूल है जिस पर आप टेक्स्ट बेस्ट इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं। अपनी ड्राइव को पूरी तरह साफ करने के लिए आप इस सिंटेक्स की मदद लीजिए-
Format volume /P:passes
यहां आपको volume के स्थान अपनी ड्राइव का लेटर लिखना है और passes के स्थान पर आप आपको वह संख्या लिखनी है जितनी बार आप ड्राइव के सेक्टर्स को ओवरराइट करना चाहते हैं। यदि आप 3 ड्राइव को 5 बार ओवरराइट कर वाइप करना चाहते हैं तो यह कमांड इस्तेमाल करें-
Format X: /P:5
इस कमांड के बाद आप ड्राइव के वाइप होने का इंतजार कर सकते हैं।
डीबीएएन
इस काम के लिए आप डेरिक्स बूट्स एंड न्यूक यानी डीबीएएन की भी मदद ले सकते हैं। यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टेवर है और पर्सनल इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से मुफ्त है। इसे इस्तेमाल करने से पहले अपने डेटा का बैकअप जरूर लें।
https://dban.org/
Published on:
20 May 2020 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
