
Closed employment office in Katni district
नए वर्कप्लेस पर काम शुरू करना चुनौतीभरा हो सकता है। जानते हैं कि नई नौकरी में किस तरह से आप तेजी से शानदार परिणाम दे सकते हैं-
सही जॉब चुनें
शुरुआत में धीमे चलना सही रहता है, ताकि बाद में स्पीड पकड़ सकें। आपका कॅरियर वन-डे क्रिकेट मैच नहीं है। यह टेस्ट सीरीज की तरह है। जॉब चुनने में कभी भी जल्दबाजी न करें। ऐसा जॉब चुनें, जहां आपको ज्यादा से ज्यादा सीखने के मौके मिल सकें।
अपना रोल समझें
इन दिनों जरूरी नहीं है कि जॉब डिस्क्रिप्शन उपयोगी हो। आपको मैनेजर से क्लीयर कर लेना चाहिए कि आपसे क्या अपेक्षा की जा रही है। मैनेजर से लगातार फीडबैक लेना चाहिए और प्राथमिकताओं पर गौर करना चाहिए। जॉब की शुरुआत में बहुत सारी चीजों में नहीं उलझना चाहिए। अगर आप जरूरत से ज्यादा वायदे कर देते हैं और डिलीवर कम करते हैं तो आपका नेगेटिव इम्प्रेशन पड़ता है।
नेटवर्क बनाएं
आपको सिर्फ मैनेजर्स से रिलेशन्स बनाने के बजाय अपने साथियों का भी नेटवर्क तैयार करना चाहिए। यह नेटवर्क आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। आपको उनकी प्रोफेशनल तरीके से मदद करनी चाहिए। वे आपकी इमेज को लोगों के सामने बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं।
संस्थान को समझें
आपको अपने इंडक्शन प्रोसेस को गंभीरता से लेना चाहिए। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप मेंटर या कलीग से पूछ सकते हैं। आपको कंपनी में काम के तरीकों को समझने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आप वर्क कल्चर को सही तरह से समझ गए तो आपको परेशानी नहीं आएगी।
Published on:
17 Dec 2018 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
