
Industrial Production
'क्राउडफंडिंग' से विश्वभर से समर्थ खरीदार और विक्रेताओं को इंटरनेट के माध्यम से एक मंच पर लाकर शुरुआती उद्यमियों की पूंजी की सबसे बड़ी समस्या हल की जा सकती है।
स्टार्टअप एंटरप्रेन्योर के सामने अक्सर समस्या अपने प्रोजेक्ट के लिए पूंजी की आती है, क्योंकि अधिकांश बैंक और निवेशक नौसिखियों को पैसा देने का जोखिम नहीं उठाते। उनके सामने दूसरी मुख्य चुनौती उनकी आशंका है कि उनके उत्पाद और सेवाएं खरीदारों को पसंद आएंगे या नहीं, या वे जो ऑफर कर रहे हैं, उसके लिए पर्याप्त ग्राहक हैं या नहीं, और अंत में, उन ऑफर्स की सही कीमत क्या होगी।
इन चुनौतियों से निपटने के लिए स्टार्टअप एंटरप्रेन्योर्स का अमरीकी समुदाय 'क्राउडफंडिंग' (वेबसाइट के माध्यम से धन इकट्ठा करना) की अवधारणा के साथ आगे आया है ताकि विश्वभर से समर्थ खरीदार और विक्रेताओं को इंटरनेट के माध्यम से एक मंच पर लाया जा सके। आइए, एक सरल उदाहरण से क्राउडफंडिंग की प्रक्रिया को समझें।
रजत युवा इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर है, जिसे दो साल का अनुभव है। उसमें एक ऐसी घड़ी बनाने का कौशल है, जिसका इस्तेमाल स्मार्ट फोन की तरह किया जा सकता है। उसके प्रोडक्ट का डिजाइन तैयार है और उसमें इस प्रोडक्ट को बनाने की तकनीकी दक्षता भी है, लेकिन जिन समस्याओं का वह सामना कर रहा है, वे हैं अपनी फैक्ट्री लगाने के लिए शुरुआती पूंजी, काबिल मैनपावर और रॉ मैटेरियल।


Published on:
05 Jan 2016 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
