24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिल्ड्रन फेस्टिवल बना ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम, बच्चों को मिलेंगे आर्टिस्ट बनने के टिप्स

समर चिल्ड्रन फेस्टिवल अब ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम के रूप में नजर आएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

May 13, 2020

online education, education news in hindi, education, online study, online courses, career courses, learning, study, expert tips, career tips in hindi, career tips

जवाहर कला केन्द्र का लोकप्रिय समर चिल्ड्रन फेस्टिवल अब ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम के रूप में नजर आएगा। इसकी शुरूआत 14 मई से होगी और इसके लिए जेकेके प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जेकेके की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि लर्निंग प्रोग्राम 27 जून तक आयोजित होगा। सेशंस में हिस्सा लेने के लिए न कोई एंट्री फीस है, न ही कोई फॉर्म भरने या रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता होगी। इसके प्रोग्राम जेकेके के फेसबुक पर लाइव दिखाए जाएंगे और बाद में यूट्यूब पर भी प्रदर्शित किए जाएंगे। विजुअल आर्ट्स लर्निंग फील्ड विशेषज्ञ 18 मई से 23 जून तक सुबह 10 से 11 बजे तक और परफॉर्मिंग आर्ट्स लर्निंग 14 मई से 27 जून तक शाम 5 से 6 बजे आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम की शुरूआत 14 मई से 'थिएटर सेशन' के साथ होगी। इसका संचालन विशाल भट्ट, राजू कुमार और अनुरंजन शर्मा करेंगे। परफॉर्मिंग आर्ट्स लर्निंग 'जयपुर कथक' सेशन का संचालन 21 से 23 मई तक नमिता जैन करेंगी और 28 से 30 मई तक प्रीति दुबे, आयुषी दीक्षित और नीरज सरना 'थिएटर सेशंस' का संचालन करेंगे।

4 से 6 जून तक अनिता प्रधान 'फोक नृत्य' सेशन का संचालन करेंगी और 11 से 13 जून तक 'थिएटर सेशन' का संचालन चित्रार्थ मिश्रा और मुदित त्रिपाठी करेंगे। संगीत वाद्ययंत्र सीखने के इच्छुक बच्चे 18 से 20 जून तक 'तबला वादन' सेशन में हिस्सा ले सकते हैं, जिसका संचालन अनुराधा पॉल और अंकित पारीक करेंगे। वही 25 से 27 जून तक आयोजित होने वाले 'गिटार सेशन' में पवन गोस्वामी बच्चों से रूबरू होंगे।

18 से विजुअल आर्ट ट्रेनिंग
विजुअल आर्ट्स लर्निंग की शुरुआत 'कैलिग्राफी' के साथ 18 मई को हरिशंकर बालोठिया करेंगे। 19 मई को मनोज जोशी 'फड पेंटिंग' सिखाएंगे और 25 मई को सुरभि सोनी 'पेंटिंग ऑन नेचुरल फाइबर' पर सेशन लेंगी। 26 मई को खुश नारायण जांगिड 'ट्रेडिशनल मिनिएचर पेंटिंग' सेशन लेंगे और 1 जून को निकाहत तसनीम काजी 'एब्सट्रेक्ट पेंटिंग' की बारिकीयां सिखाएंगी। विजय कुमावत के गाइडेंस में 2 जून को 'चारकोल पेंटिंग' सेशन का संचालन किया जाएगा व 8 जून को पवन और गिरीश चौरसिया 'वॉटर कलर पेंटिंग' पर सेशन लेंगे। 'पेंटिंग ऑन पेपर' सेशन 9 जून को तीर्थांकर बिस्वास संचालित करेंगे, 'मोनो प्रिंट' सेशन 15 जून को हर्षित वैष्णव लेंगे और 16 जून को अनिल एम.वी. 'म्यूरल पेंटिंग' सेशन का संचालन करेंगे। इसी प्रकार 22 जून को वेंकट श्याम 'ट्राइबल पेंटिंग' और 23 जून को शकुंतला महावर 'मांडना' की बारीकियां सिखाएंगी।