
Memory Tips in Hindi, education news in hindi, education, memory, gadgets, tips in hindi,
memory Tips in Hindi: यदि आप पानी-बिजली-फोन का बिल जमा कराना भूलते हैं, मीटिंग्स का समय याद नहीं रहता या फिर घर का सामान लाना भूल जाते हैं तो आपको लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए।
टिकटिक- डे प्लानर
इस टूल का सबसे अच्छा फीचर रिमाइंडर शिड्यूलिंग है। इसकी मदद से आप न सिर्फ किसी विशेष समय के लिए रिमाइंटर सैट कर सकते हैं, बल्कि आप उस रिमाइंडर की प्रायोरिटी भी सैट कर सकते हैं। इसके सेंट्रल कैलेंडर पर अलग-अलग टास्क एक साथ देख सकते हैं। इस टूल का लिंक है-
http://bit.ly/techguru76
रिमेंबर द मिल्क
यह व्यस्त लोगों के लिए स्मार्ट टू-डू ऐप है। इस टूल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके रिमाइंडर आपको नोटिफिकेशन के अलावा दूसरे तरीकों से भी मिल सकते हैं। जैसे यह आपको टैक्स्ट मैसेज कर सकता है, ईमेल कर सकता है या ट्विटर अथवा दूसरे प्लेटफॉम्र्स के जरिए भी आपको काम की चीजों की याद दिला सकता है। इस वेब टूल का लिंक है-
http://bit.ly/techguru77
टू-डू लिस्ट
यह ऐसा कॉम्प्रीहेन्सिव टू-डू लिस्ट ऐप है जो आपके लिए रिमाइंडर, गोल, हैबिट ट्रेकर, प्रोजेक्ट और टाइम टेबल क्रिएट करता है। आप इस ऐप की स्मार्ट शिड्यूलिंग का उपयोग कर दिनचर्या को मैनेज कर सकते हैं। एंड्रॉयड के लिए इस टूल का लिंक है-
http://bit.ly/techguru78
आइएफटीटीटी
यह ऐसा ऑटोमेशन ऐप है जो किसी भी टास्क को पूरा करने के लिए दूसरे एप्प का साथ देता है। इसमें कई ऐसे ऐपलेट हैं जो भुलक्कड़ लोगों के काम के हो सकते हैं। जैसे इसकी मदद से आप अपने गूगल कॉन्टेक्ट्स के बर्थडे के रिमाइंडर पा सकते हैं। लिंक है-
http://bit.ly/techguru79
Published on:
10 Jul 2019 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
