22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बचपन में खाने के लिए नहीं थे पैसे, फिर यूं बन गए हॉलीवुड के बड़े स्टार

कनाडा के ओंटेरियो स्थित न्यूमार्केट में जन्मे जिम का शुरुआती जीवन स्ट्रगल से भरा रहा। उनके पिता म्यूजिशियन थे। आर्थिक तंगी के कारण उनके परिवार को एक वैन तक में रहना पड़ा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

May 27, 2020

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

कनैडियन-अमरीकन एक्टर जिम कैरी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वह न सिर्फ अच्छे कॉमेडियन हैं बल्कि स्क्रीनराइटर, फिल्म प्रोड्यूसर और पेंटर भी हैं। 17 जनवरी 1962 को कनाडा के ओंटेरियो स्थित न्यूमार्केट में जन्मे जिम का शुरुआती जीवन स्ट्रगल से भरा रहा। उनके पिता म्यूजिशियन थे। आर्थिक तंगी के कारण उनके परिवार को एक वैन तक में रहना पड़ा।

स्कूल में अपने शुरुआती वर्षों में कैरी बहुत शांत थे। उनके ज्यादा दोस्त नहीं थे। वह अनडायग्नोस डिस्लेक्सिक थे और स्कूल में हमेशा संघर्ष करते रहे। फिर भी उन्होंने पाया कि वह लोगों को हंसा कर दोस्त बना सकते हैं। यही उनके जीवन का निर्णायक मोड़ था। अपने इसी कौशल की बदौलत वह आगे जाकर सफल हुए। हालांकि पैसों की कमी के चलते उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और 15 साल की उम्र में टोरंटो कॉमेडी क्लब में स्टैंड अप कॉमेडी करना शुरू किया।

उन्होंने फैक्ट्री में चौकीदार के तौर पर भी काम किया। यहां तक कि उन्होंने सफाईवाले का काम भी किया। बाद में फैमिली की कुछ हालत सुधरी तो वे नए घर में शिफ्ट हो गए। फिर 1983 में उन्होंने हॉलीवुड के लिए वेस्ट की ओर रुख किया। जहां उन्होंने टेलीविजन के लिए निर्मित फिल्म ‘इंट्रोड्यूसिंग...जैनेट’ में अभिनय किया। कैरी का बिग स्क्रीन पर डेब्यू 1984 में फिल्म ‘फाइंडर्स कीपर्स’ के साथ हुआ, लेकिन उन्हें सफलता तब तक नहीं मिली, जब तक कि उन्होंने 1994 की कॉमेडी ‘ऐस वेंचुरा : पेट डिटेक्टिव’ में टाइटल रोल नहीं निभाया।

वहां से कैरी एक्प्रेसिव फेस, एक्सपर्ट मिमिक्री स्किल्स और फिजिकल ब्रैंड ऑफ कॉमेडी के रूप में हिट हो गए। इसके बाद उन्होंने ‘द मास्क’, ‘डम्ब एंड डम्बर’, ‘ऐस वेंचुरा : वेन नेचर कॉल्स’, ‘बैटमैन फॉरएवर’, ‘द केबल गाय’, ‘लायर लायर’ सरीखी फिल्मों में काम किया। फिल्म और टीवी शो में कैरी ने अपनी कॉमेडी से दुनिया भर के लोगों को दीवाना बना लिया। उन्हें बहुत से अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। जिम कैरी के सफर से यह सीख मिलती है कि एक लक्ष्य बनाकर कुछ भी हासिल किया जा सकता है क्योंकि दुनिया में कुछ भी आपके आत्मविश्वास से बड़ा नहीं होता।