28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जॉन पॉल डेजोरियाः एक मामूली गुंडे से यूं बने अरबपति, पढ़े पूरी कहानी

जॉन पॉल डेजोरिया जब युवा थे तो एक स्ट्रीट गैंग के सदस्य थे, लेकिन उन्होंने अपने हाई स्कूल के गणित के टीचर के बोलने पर अपना जीवन बदलने का फैसला किया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jan 21, 2019

success mantra,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,john paul dejoria biography in hindi,john paul dejoria,

success mantra,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,john paul dejoria biography in hindi,john paul dejoria,

जॉन पॉल डेजोरिया अमरीका के सेल्फ-मेड बिलेनियर बिजनेसमैन हैं। उनकी हेयर प्रोडक्ट्स की कंपनी जॉन पॉल मिशेल सिस्टम्स है। उनकी इस कंपनी के शैम्पू काफी मशहूर हैं। वह यहां तक पहुंचने के लिए कई उतार-चढ़ावों से गुजरे। लॉस एंजिल्स में जन्मे जॉन जब नौ साल के थे तो उन्होंने परिवार को सहयोग करने के लिए अपने भाई के साथ मिलकर क्रिसमस कार्ड और अखबार बेचना शुरू किया।

जब वह युवा थे तो एक स्ट्रीट गैंग के सदस्य थे, लेकिन उन्होंने अपने हाई स्कूल के गणित के टीचर के बोलने पर अपना जीवन बदलने का फैसला किया। जब वह 22 साल के थे तो उनकी पत्नी ने उन्हें और दो साल के बेटे को त्याग दिया। इसके बाद जॉन व उनके बेटे को अपार्टमेंट का किराया नहीं देने के कारण बाहर निकाल दिया गया और उन्हें सडक़ पर रहना पड़ा।

यह पहली बार था, जब वह बेघर हुए, लेकिन बाद में भी ऐसे मौके आए जब उन्हें घर से बाहर कार में रात गुजारनी पड़ी। जॉन ने यूएसएस हॉर्नेट पर सेवा करते हुए यूनाइटेड स्टेट्स नेवी में दो साल बिताए। इसके बाद उन्होंने चौकीदार, डोर-टू-डोर एनसाइक्लोपीडिया सेल्समैन और इश्योरेंस सेल्समैन जैसी जॉब की। फिर जॉन ने रेडकेन लेबोरेट्रीज के एम्प्लॉइ के तौर पर हेयर केयर वर्ल्ड में एंट्री ली। उन्हें यहां से निकाल दिया गया।

इसके बाद 1980 में उन्होंने 700 डॉलर के लोन और 20 साल पुरानी रोल्स रॉयस ऑटोमोबाइल में रहते हुए हेयर ड्रेसर पॉल मिशेल के साथ जॉन पॉल मिशेल सिस्टम्स शुरू की। जब उन्होंने यह कंपनी शुरू की तो वह दो हफ्तों तक अपनी गाड़ी में सोए। यहां से उनका कॅरियर उड़ान लेने लगा। उनकी कंपनी के प्रोडक्ट्स लोग पसंद करने लगे।

सन 1989 में जॉन ने को-फाउंडर के तौर पर पेट्रॉन स्पिरिट्स कंपनी शुरू की। वह अपनी कंपनी और उसके उत्पादों की बदौलत कामयाबी के शिखर की ओर बढऩे लगे। यही नहीं, जॉन फिल्म इंडस्ट्री में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और एक्टर के तौर पर भी एक्टिव रहे हैं। जॉन अपनी मेहनत, लगन और दूरदर्शिता की बदौलत स्मार्ट डिसीजन में सक्षम रहे। यही वजह है कि आज वह इस मुकाम पर हैं।