scriptइस मामूली से आइडिया से तीन दोस्तों ने खड़ा कर दिया बिजनेस एम्पायर, जाने कहानी | Motivational story of Swiggy home delivery Startup | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

इस मामूली से आइडिया से तीन दोस्तों ने खड़ा कर दिया बिजनेस एम्पायर, जाने कहानी

कामयाब लोगों के ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं, जिन्होंने जीवन में विफलता का स्वाद चखने के बाद कामयाबी का परचम लहराया। ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी कंपनी स्विग्गी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।

Mar 09, 2019 / 11:32 am

सुनील शर्मा

success mantra,swiggy,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,

success mantra,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,swiggy

अगर आप कहीं विफल हो गए हैं तो यह जरूरी नहीं कि आप हमेशा हर जगह फेल साबित होंगे। कामयाब लोगों के ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं, जिन्होंने जीवन में विफलता का स्वाद चखने के बाद कामयाबी का परचम लहराया। ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी कंपनी स्विग्गी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इसके माध्यम से कोई भी अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकता है और नियत समय में यह फूड उसके पास पहुंच जाता है।

दिलचस्प यह है कि इसके संस्थापक सदस्यों में दो सदस्य श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी को इस कंपनी की शुरुआत से पहले लॉजिस्टिक क्षेत्र की कंपनी में कामयाबी नहीं मिली थी। उन्होंने अपनी विफलता से निराश होने के बजाय नई कंपनी शुरू करने की योजना बनाई और इसके लिए अच्छी तरह से मार्केट रिसर्च किया। बिट्स पिलानी से ग्रेजुएट श्रीहर्ष और नंदन ने अगस्त 2013 में अपना पहला वेंचर बंडल शुरू किया, लेकिन जल्द ही उन्हें मार्केट में बनी अनिश्चितता के कारण इसे बंद करना पड़ा। फिर दोनों ने फूड डिलीवरी के लिए कंपनी शुरू करने की योजना पर काम करना प्रारंभ किया।

इसी बीच उनकी मुलाकात आईआईटी खडग़पुर से पढ़ाई कर चुके राहुल जैमिनी से हुई। तीनों ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया। फिर मार्केट रिसर्च के बाद अगस्त 2014 में बंगलुरु में स्विग्गी की शुरुआत कर दी। शुरुआत में उन्होंने रेस्टोरेंट संचालकों से अपनी इस आनॅलाइन एप्लीकेशन और प्लेटफॉर्म का यूज करने को कहा। कस्टमर्स को कुछ ही समय में मनचाहा फूड अपने घर के दरवाजे पर मिलने लगा, जिससे इसकी पॉपुलैरिटी बढऩे लगी। धीरे-धीरे उनका फूड डिलीवरी का आइडिया चल निकला तो उन्होंने अपनी कंपनी का नेटवर्क बढ़ाना शुरू कर दिया। अब तक वह देश के सभी प्रमुख शहरों को जोड़ चुके हैं। आज स्विग्गी फूड की होम डिलीवरी के लिए देश में सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बन चुका है।

Home / Education News / Management Mantra / इस मामूली से आइडिया से तीन दोस्तों ने खड़ा कर दिया बिजनेस एम्पायर, जाने कहानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो