मैनेजमेंट मंत्र

NEET UG 2020: ऑनलाइन कक्षाओं से मिल रही सहायता, छात्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ऐसे पूछ रहे सवाल

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) को अगले नोटिस तक के लिए टाल दिया गया है। अब लॉकडाउन छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस और वीडियो कॉल का टेस्ट की तैयारी के लिए उपयोगी साबित हो रही है।

less than 1 minute read
Apr 01, 2020

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) को अगले नोटिस तक के लिए टाल दिया गया है। अब लॉकडाउन छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस और वीडियो कॉल का टेस्ट की तैयारी के लिए उपयोगी साबित हो रही है।

विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा लॉकडाउन नीट परीक्षा और मेडिकल प्रवेश को भी प्रभावित करेगा। "हम भी पुस्तकों, ऑनलाइन ऐप और वीडियो का उपयोग करके परीक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ तैयारी कर सकते हैं। लेकिन, हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इस बार प्रवेश प्रक्रिया कैसी होगी। यहां तक कि कॉलेज खुलने में भी देरी हो सकती है। हालांकि, छात्र इस बात से खुश है कि तैयारी के लिए मिला अतिरिक्त समय उन्हें प्रोत्साहित कर रहा है।

इस समय शिक्षक भी नीट को लेकर स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब ऑनलाइन दे रहे हैं। छात्रों को वीडियो कॉल के माध्यम से कोचिंग मिल रही है। सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के कई शिक्षकों ने अपने संबंधित स्कूलों से नीट के इच्छुक छात्रों के साथ अपने फोन नंबर साझा किए हैं ताकि वे जब भी आवश्यकता हो, उनसे सवाल पूछ सकें।

Published on:
01 Apr 2020 04:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर