
Roman Saini Motivational Story
Roman Saini Motivation Story : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी परीक्षा (सिविल सेवा परीक्षा) को पास करना आम आदमी के बस की बात नहीं। लेकिन जब कोई युवा जूनून के साथ तैयारी करता है तो उसे लक्ष्य तक पहुँचने से कोई नहीं रोक सकता। अपना उद्देश्य पूरा करने के लिए कुछ युवा ऐसी नौकरियों से भी मुंह मोड़ लेते हैं। आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही शख्स की जिसका नाम है रोमन सैनी। राजस्थान के रायकरनपुरा गांव निवासी रोमन अभी महज 28 साल के हैं। उनकी प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महज 16 साल की उम्र में एम्स में दाखिले का टेस्ट पास कर लिया था। उनकी मेरिट में 18वीं रैंक थी। रोमन के पिता इंजीनियर और मां गृहणी हैं। रोमन महज 23 साल की उम्र में आईएएस बने थे। सैनी ने एमबीबीएस किया और फिर आईएएस परीक्षा में बैठे। पहली बार में ही आईएएस परीक्षा पास कर 2014 के आईएएस अफसर बने।
कम उम्र में देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी फाइट कर आईएएस बनने वाले रोमन सैनी ने बीच में नौकरी छोड़कर सबको चौंका दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपते हुए जबलपुर कलक्टर से कहा कि आईएएस बनना था सपना, अब दूसरों को एक्जाम फाइट करने के गुर सिखाएंगे। उनके इस्तीफे की पुष्टि कलक्टर एसएन रूपला ने की है। अब वे दिल्ली में गरीब और मध्यमवर्गीय बच्चों को कोचिंग दे रहे हैं। रोमन ने सहायक कलक्टर जबलपुर ज्वाइन किया था।
2 साल में ही सरकारी नौकरी से क्यों ऊब गया ये IAS अफसर
रोमन ने जनवरी 2016 में सहायक कलक्टर की नौकरी से इस्तीफा दे दिया। नौकरी छोडऩे के बाद रोमन दिल्ली में Unacademy नाम से एक कोचिंग संस्था चला रहे हैं। उनकी यह संस्था सिविल सेवा में जाने की इच्छा रखने वाले गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को ऑनलाइन ट्रेनिंग के जरिए मदद करती है। यह काम वे अपने दोस्त के साथ मिलकर कर रहे हैं। सिविल सर्विसेस को लेकर उनके अनेक वीडियो यू-ट्यूब पर हैं, जिन्हें लाखों हिट्स मिल रहे हैं। आज यू-ट्यूब पर 3 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। आज रोमन परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को ऑनलाइन कोचिंग दे रहे हैं।
Published on:
28 Apr 2019 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
