
Success Story
आज हम बात कर रहे हैं पीटीआई भर्ती की जिसमें एक वाकया बहुत ही चर्चा का विषय बना हुआ है। बीकानेर जिले का छोटा सा गांव सिंथल जिसने शारीरिक शिक्षक भर्ती के जरिए सुर्खियां बंटोरी है। पीटीआई भर्ती में गांव से 24 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 23 ने कामयाबी हासिल की है। जबकि इस गाँव के 45 युवा पहले से शारीरिक शिक्षक पद पर प्रदेश की विभिन्न स्कूलों में कार्यरत है। अभ्यर्थियों की इस उपलब्धि के पीछे गांव के भामाशाहों का भी योगदान रहा है। गांव के भामाशाहों ने स्टेडियम बनाया और युवाओं को प्रेरित भी किया। आर्थिक सहयोग से गाँव के बीच में चाँद भैरव खेल मैदान युवाओं के लिए अभ्यास के लिए बेहतरीन विकल्प है।
गांव में ख़ुशी का माहौल
एक साल में 23 शारीरिक शिक्षकों का चयन होने के बाद गाँव में ख़ुशी का माहौल है। गाँव में एक दूसरे के घर मिठाइयां खिलाई जा रही है। स्थानीय निवासी के अनुसार शारीरिक शिक्षक के पद पर सफल हुए अभ्यर्थी राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। अब तक गाँव के 45 युवा शारीरिक शिक्षक के पद पर नौकरी पा चुके हैं। सभी खिलाडी हैंडबॉल से हैं। जिन 23 खिलाडियों का चयन शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुआ है वे सभी हैंडबॉल में माहिर है।
यहाँ भी एक ही परिवार के 9 लोग शारीरिक शिक्षक
सहायक लेखाधिकारी के पद से सेवानिवृत लाल दिग्गी निवासी बजरंग सिंह नरुका के परिवार में 9 शारीरिक शिक्षक हैं। पूरा परिवार हॉकी को समर्पित है। परिवार में सभी सदस्य खिलाडी हॉकी के नेशनल प्लेयर रह चुके हैं।
Published on:
02 Feb 2019 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
