13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Miriam Weeks – फीस चुकाने के लिए नहीं थे पैसे तो बनी एडल्ट स्टार, पूरे अमरीका में सस्ती करवा दी पढ़ाई

Miriam Weeks ने अपनी योग्यता और काबिलियत के दम पर विश्व की टॉप 20 तथा अमरीका की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में शामिल Duke University में एडमिशन तो पा लिया लेकिन उसकी फीस नहीं जुटा पाई।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 29, 2018

America,Education,scholarships,education news in hindi,top universities,Miriam Weeks,Belle Knox,duke university

Miriam Weeks, Belle Knox, top universities, america, education news in hindi, education, scholarships

अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए माता-पिता क्या नहीं करते? लेकिन जब बात हद से गुजर जाए तो या तो पढ़ाई छूट जाती है या फिर कुछ ऐसा होता है जिस पर आप सहज ही विश्वास नहीं कर पाते।

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करने की इच्छुक एक लड़की Miriam Weeks के साथ ऐसा ही हुआ। उसने अपनी योग्यता और काबिलियत के दम पर विश्व की टॉप 20 तथा अमरीका की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में शामिल Duke University में एडमिशन तो पा लिया लेकिन उसकी फीस नहीं जुटा पाई।

Duke University से ग्रेजुएट करने की इच्छुक मिरियम को पहले साल में ही 47,000 डॉलर (लगभग 32 लाख रुपए) अपनी फीस के रूप में जमा कराने थे जो उसकी हद से बाहर की बात थी। यही नहीं अगले साल उसकी फीस बढ़कर 62,000 डॉलर (यानि 42 लाख रुपए) होने वाली थी। उसकी खुद की आमदनी इतनी ज्यादा नहीं कि वो फीस चुका सके और इतनी कम भी नहीं थी कि उसे 13,000 डॉलर की स्कॉलरशिप मिल सके।

ऐसे कठिन हालात में उसके सामने दो ही रास्ते बचे, या तो वो किसी कम रैंकिंग वाले कॉलेज में एडमिशन लेकर पढ़ाई करें या फिर सालों-साल एजुकेशन लोन को चुकाने की टेंशन करती रहे। उसके आर्थिक हालात इस काबिल नहीं थे कि वो कुछ सोच-समझ सके। ऐसे में उसने एक तीसरा ही रास्ता चुना।

Miriam Weeks नाम की इस लड़की को एक पोर्न फिल्म में काम करने का ऑफर मिला जिसके लिए उसे कुछ ही घंटों में अच्छा खासा पैसा मिलने वाला था। पढ़ाई के जूनून में उसने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया। एडल्ट फिल्मों में काम करने से न केवल वो आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती थी वरन अपनी आर्थिक स्थिति भी सुधार सकती थी। उसने फिल्मों में काम करने के लिए Belle Knox नाम चुना और अपनी वास्तविक पहचान छिपाए रखी।

धीरे-धीरे सब कुछ सही चल रहा था कि उसकी ही क्लास के एक सहपाठी ने उसकी फिल्म देख ली और देखते ही देखते पूरी यूनिवर्सिटी में उसके ही चर्चे होने लगे। उसकी ये प्रसिद्धी यूनिवर्सिटी के लिए शर्म की बात बनने लगी और मिरियम के खिलाफ माहौल बनने लगा। ऐसे माहौल में भी मिरियम ने अपनी हिम्मत नहीं खोई वरन दुनिया के सामने आपकर सत्य स्वीकार किया और अपनी मजबूरी बताई।

उसने Time मैग्जीन में एक ओपन लेटर लिख कर दुनिया को अपने बारे में बताया। इसके बाद यूनिवर्सिटी के अधिकारियों तथा विद्यार्थियों ने उसका सहयोग शुरु किया। हालांकि कुछ लोग अभी भी उसके विरोध में थे लेकिन उससे मिरियम के इरादे बदलने वाले नहीं थे। मिरियम उर्फ बेल नॉक्स पर फीचर फिल्में भी बनाई गई और इसे पूरे देश में एक बड़ा मुद्दा बना दिया गया।

अपनी फीस को चुकाने के लिए उठाए गए Miriam Weeks के इस कदम ने पूरे अमरीका में महंगी होती पढ़ाई पर बहस छेड़ दी। लोगों ने सरकार से शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने की मांग करनी शुरु कर दी। इसके बाद अच्छे छात्रों को स्कॉलरशिप मिलने भी लगी लेकिन मिरियम के लिए यह लाइफ का एक टर्निंग प्वाइंट था जिसने उसकी लाइफ बदल दी।