15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शबनम के लिए पढ़ाई छोड़ बन गया दर्जी, बेवफाई से आहत होकर मार दी गोली

दिनदहाड़े प्रेमिको को उतारा मौत के घाट, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

2 min read
Google source verification
boyfriend murdered his girlfriend in kanpur crime news

शबनम के लिए पढ़ाई छोड़ बन गया दर्जी, बेवफाई से आहत होकर मार दी गोली

कानपुर। दोनों का घर अगल-बगल था। कक्षा एक से लेकर बारवीं तक दोनों ने एक साथ, एक ही ही स्कूल में पढ़ाई की। 16 साल की उम्र आते-आते शबनम और कुलदीप अच्छे दोस्त हो गए। इसी बीच दोस्ती प्यार में बदल गई। कुलदीप प्रेमिका के हर सपने को पूरा करना चाहता था। इसी दौरान प्रेमिका ने कुलदीप से बीटेक करना चाहती थी, लेकिन आर्थिक स्थित अच्छी नहीं होने के चलते उसने बीकाम में दाखिला ले लिया। इसकी भनक कुलदीप को लगी तो उसने कृष्णा इंजीनियरिंग कालेज चौबेपुर में उसका बीटेक में एडमीशन करवा दिया। खेत गिरवीं रख कर फीस जमा की और उधार की रकम को लौटाने के लिए दिल्ली चला गया और दर्जी का काम करने लगा। जितना पैसा कमाता, उतना वो शबनम को देता। पिछले कुछ दिनों से शबनम ने प्रेमी से दूरी बना लिया। फोन पर बात करना बंद कर दिया। जिसके चलते कुलदीप दिल्ली से गांव लौट आया और शबनम की बेवफाई की जानकारी उसे मिली तो वो आग बबूला हो गया। बुधवार को आरोपी ने दिनदहाड़े शबनम को रोक कर सिर पर गोली मार कर हत्या कर दी।
कुलदीप और शबनम के बीच प्रेम-प्रसंग
बिल्हौर थाना क्षेत्र के दासानिवादा गांव निवासी छिद्दू कुरील और उनकी पत्नी राजकुमारी अपने पुत्र उज्जैन, पुत्री शबनम (19) उर्फ विजय लक्ष्मी के साथ रहते थे। शबनम कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज चौबेपुर से बीटेक कर रही थी। पड़ोसी देवीगुलाम के बेटे कुलदीप कुरील से उसका बचपन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गांववालों ने बताया कि शबनम और कुलदीप की आशिकी के किस्से पूरे गांव मशहूर थे। राकेश बताते हैं कि कुलदीप पढ़ने-लिखने में ठीक था, लेकिन उसने शबनम के चलते आगे की पढ़ाई खुद न कर प्रेमिका को पढ़ाने के लिए दिल्ली चला गया। दिल्ली में कुलदीप दर्जी का काम करता था और जो भी पैसे कमाता वह शबनम को भेज देता था। दोनों के परिजनों को इनके प्रेम-प्रसंग के बारे में जानकारी थी।
इस लिए छोड़ दिया कुलदीप का साथ
गांववालों की मानें तो जिस कॉलेज से शबनम बीटेक कर रही थी, उसी में कल्याणपुर का एक लड़का भी पढ़ता था। शबनम और उसके बीच दोस्ती हो गई। कुलदीप के पास बाइक थी तो नए-नवेले प्रेमी के पास चार पहिया कार। बस इसी के चलते शबनम कुलदीप को छोड़ युवक के साथ दोस्ती कर ली। शबनम हाई-फाई जिंदगी जीना चाहती थी और उसके सपने को पूरा करने के लिए नया प्रेमी मिल गया था। वह महंगे-महंगे रेस्टोरेंट में जाती। गांव की अन्य लड़कियों की जहां कम कीमत के कपड़े पहनती वहीं शबनम महंगे से महंगे जींस-शर्ट स्कूटी में कॉलेज जाने लगी। लेकिन कुलदीप को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने शबनम को युवक से मिलने के लिए रोका पर वो नहीं मानी।
नहीं मानी तो कर दिया मर्डर
गांववालों की मानें तो कुलदीप दिल्ली से गांव आ गया और शबनम से मिलने के लिए बुलता पर वो नहीं आती। कॉलेज तक कुलदीप उसका पीछा करती तो नए प्रेमी से उसे धमकी दिलवाती। इसी के चलते वह शबनम को खत्म करने का प्लॉन बना डाला। बुधवार की दोपहर 12.56 बजे दोनों की बात हुई। इसके करीब 15 मिनट बाद हत्या हो गई। पिता छिद्दू के मुताबिक बुधवार दोपहर शबनम बाइक लेकर राजकीय महाविद्यालय मार्कशीट लेने गई थी। छिद्दू के मुताबिक उसका किसी से कोई विवाद नहीं है। इंसपेक्टर बिल्हौर ज्ञान सिंह, शिवराजपुर एसओ विवेक कुमार, एसपी ग्रामीण प्रद्युमन सिंह मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। फोरेंसिक टीम भी पहुंची। एसपी ग्रामीण ने बताया कि दोनों के हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसके परिजनों से पूछताछ की गई है। जल्द ही कुलदीप पुलिस की गिरफ्त में होगा।