
inspirational story in hindi, success mantra, management mantra,do von chang,success story in hindi, motivational story in hindi,
ऐसा बहुत कम होता है कि कोई वेटर का काम करने वाला अरबपति बन जाए लेकिन ऐसी कहानियों से दुनिया की किताबें भरी पड़ी है। जरूरत है तो केवल इतनी की इन कहानियों को पढ़ें, उनके नायक की मेहनत को समझें और फिर हम भी उसी लगन और मेहनत के साथ अपनी किस्मत बनाने में जुट जाएं।
इंटरनेशनल फैशन ब्रांड Forever 21 के फाउंडर और ओनर डो वोन चांग फर्श से अर्श तक पहुंचने वालों में एक बेहतरीन उदाहरण हैं। चांग का जन्म दक्षिण कोरिया के सिओल स्थित मियोंग डॉन्ग गांव में हुआ था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने कॉफी शॉप में काम किया और अपनी कॉफी डिलीवरी सर्विस भी शुरू की। 1981 में वह पत्नी जिन सूक के साथ अमरीका चले गए। यहां आने के बाद वह एक साथ तीन जगहों पर नौकरी करने लगे।
वेटर और चौकीदार की नौकरी से शुरु किया था कॅरियर
वोन चांग एक कॉफी शॉप में वेटर थे। साथ में एक कंपनी में चौकीदार और गैस स्टेशन में अटेंडेंट की नौकरी भी करते थे। इसी दौरान उन्हें लगा कि फैशन सफलता का टिकट होगा। दरअसल, गैस फिलिंग स्टेशन पर रुकने ज्यादातर अच्छी-अच्छी गाडिय़ों के मालिक क्लॉथ्स इंडस्ट्री से जुड़े थे। लिहाजा उन्होंने भी तय किया कि वह इस क्षेत्र में हाथ आजमाएंगे।
मजदूरी के पैसों से खोला था पहला स्टोर
1984 में उन्होंने अपनी तीनों नौकरियों से मिली मजदूरी का उपयोग करके लॉस एंजिल्स के हाईलैंड पार्क क्षेत्र में अपना पहला स्टोर खोला। उन्होंने इसका नाम फैशन 21 रखा। चांग ने कोरियन-अमरीकन को ध्यान में रखकर बिजनेस की शुरुआत की थी। बिजनेस में अच्छी ग्रोथ होने लगी तो उन्होंने अपने स्टोर का नाम फॉरएवर 21 रख दिया।
पांच साल में ही उन्होंने अपने गांव में भी फॉरएवर 21 का स्टोर खोल दिया। हालांकि साल 2009 में मंदी के दौर में चांग को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उन्हें अपने सात स्टोर बंद करने पड़े लेकिन कुछ समय बाद फिर से उनके बिजनेस में बूम आ गया। जब वह बिजनेस में सफल हो गए तो भी उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कई बड़े फैशन डिजाइनरों ने कंपनी के ऊपर कॉपीराइट का दावा भी किया।
आज इंटरनेशनल ब्रांड बन चुका है Forever 21
इसके बावजूद चांग इन सबसे उबर कर खुद को बेहतरीन बिजनेस पर्सनैलिटी के रूप में स्थापित करने में सफल रहे। आज उनके अमरीका, यूरोप, अफ्रीका, एशिया के कई देशों में स्टोर हैं। चांग इस बात में यकीन रखते हैं कि जिंदगी फर्राटा दौड़ नहीं है। इसमें सफल होने के लिए हमें अपनी कीमती एनर्जी को स्टोर करके रखना पड़ता है और जिंदगी में आने वाले हर उतार-चढ़ाव को सहजता से लेते हुए आगे बढ़ना होता है तभी कामयाबी मिल पाती है।
Published on:
16 Jun 2018 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
