13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Mantra In Hindi सफलता के लिए सबसे जरुरी है आपकी कार्यशाला से जुड़े ये महत्वपूर्ण टिप्स : यहाँ पढ़ें

Success Mantra In Hindi एक अच्छा वर्कप्लेस कॅरियर की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी है। वर्कप्लेस पर मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ इसकी लोकेशन...

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Mar 04, 2018

Success Tips In Hindi

Success Tips In Hindi

Success Mantra In Hindi एक अच्छा वर्कप्लेस कॅरियर की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी है। वर्कप्लेस पर मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ इसकी लोकेशन का भी काफी महत्व होता है। इसलिए नए ऑफिस के चुनाव में आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सही ऑफिस लोकेशन होने से आपकी कई समस्याएं अपने आप खत्म हो जाती हैं। लोकेशन के चयन में समझदारी दिखाएं।

ऐसा क्यों होता है कि कुछ लोगों का बिजनेस चलता है और कुछ का नहीं। अगर गौर किया जाए तो इस बात का असर काफी पड़ता है कि आपका ऑफिस किस जगह पर है। दफ्तर या बिजनेस के लिए जमीन लेते समय कुछ साधारण सी बातों का ध्यान जरूर रखें।

पहुंच हो आसान
किसी भी बिजनेस की शुरुआत में आप शहर के बीच में दफ्तर नहीं खोल सकते। कोई भी जगह लेने से पहले यह ध्यान रखें कि वहां वे कर्मचारी आसानी से पहुंच सकें, जिनके पास खुद का व्हीकल नहीं है। नहीं तो आपके लिए काम करने के उनके कई घंटे आने-जाने में ही व्यर्थ हो जाएंगे। साथ ही ये भी निश्चित कर लें कि वहां पार्किंग की जगह अच्छी होनी चाहिए, वर्ना कर्मचारी व्हीकल को पार्क करने के लिए काफी परेशान रहेंगे और उनमें खीज पैदा करेगी, जिसका असर काम पर पड़ेगा।

लोकेशन है महत्वपूर्ण
आपके बजट में किस लोकेशन पर जगह मिल पाएगी इससे भी अहम है कि वह लोकेशन आपको क्या देने वाली है। आप अपने दफ्तर में आठ घंटे गुजारेंगे, इसलिए वह जगह सुरक्षित होना जरूरी है। उस लोकेशन पर शांति के साथ काम पूरा होने की पूरी व्यवस्था हो।

अगर दफ्तर हो कॉमन
अगर आपने कोई बिजनेस सेंटर या कमर्शियल बिल्डिंग में जगह ली है तो सुनिश्चित कर लें कि कॉमन स्टाफ जैसे सुरक्षा गार्ड, आफिस असिस्टेंट और रिसेप्शनिस्ट मिलनसार हों। इस तरह के कॉमन स्टाफ से आपका काफी सारा
खर्चा बच सकता है।


कस्टमर्स का ध्यान
यदि आपका बिजनेस ऐसा है जिसमें लोगों का जुड़ाव हो तो फिर दफ्तर ऐसी जगह होने चाहिए, जहां लोग आसानी से पहुंच सकें। आप जब चाहे तब मीटिंग तय कर पाएंगे और वह भी बगैर किसी लंबी-चौड़ी प्लानिंग के। भविष्य में किस तरह के कस्टमर्स से आपका पाला पडऩे पाला है, इस बात का दफ्तर की जगह तय करते वक्त ध्यान में रखें। अगर आप ऑफिस चुनते समय सिर्फ अपना खयाल रखेंगे तो बाद में आपको दिक्कतें आएंगी। इसलिए ग्राहकों के बारे में भी सोचें।