12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस ट्रिक को अपनाकर आप भी बन सकते हैं करोड़पति

आप मिलेनियर बनने का सपना आसानी से देख सकते हैं, पर इस सपने को पूरा करना बड़ी चुनौती है। धनवान बनने के लिए आपका धनवान परिवार में पैदा होना जरूरी नहीं है।

2 min read
Google source verification
Millionaire

Millionaire

आप मिलेनियर बनने का सपना आसानी से देख सकते हैं, पर इस सपने को पूरा करना बड़ी चुनौती है। धनवान बनने के लिए आपका धनवान परिवार में पैदा होना जरूरी नहीं है। ज्यादा मिलेनियर्स धनवान पैदा नहीं हुए थे, बल्कि उन्होंने अपने बूते पैसा पैदा किया। लेखक टॉम कोरले ने 12 सालों तक 177 मिलेनियर्स का अध्ययन किया और बताया कि सही आदतों की बदौलत हर व्यक्ति धनवान बन सकता है। वह कहते हैं कि अच्छी आदत जीवन बदल सकती है। जानते हैं धनवान बनने के लिए किन आदतों को जीवन में उतारना होगा।

अपना भाग्य खुद बनाते हैं
अगर आप उन लोगों में से हैं, जो मानते हैं कि खराब भाग्य के कारण आप अपने लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाते हैं तो वाकई आप कहीं नहीं पहुंच पाएंगे। सफल लोग भरोसा करते हैं कि वे अपना भाग्य खुद बनाते हैं। कोरले के शोध के अनुसार 92 फीसदी मिलेनियर्स ने कहा कि वे अपना भाग्य खुद बनाते हैं।

धनवान लोग सही लोगों के साथ संबंध बनाते हैं
कोरले के मुताबिक आपको सही लोगों के साथ संबंध स्थापित करने चाहिए, ताकि आपके लिए सफलता के द्वार खुल सकें। सफलता चाहने वाले लोगों के साथ रहना शुरू करें। अगर आप सकारात्मक लोगों के साथ रहना शुरू करते हैं तो आपका अच्छा भाग्य उदय होने लगता है। आप समान विचार, इच्छाओं और व्यवहार के लोगों के साथ रहना चाहिए और उनसे नई चीजें सीखने की कोशिश करनी चाहिए।

वे रोज पढ़ते हैं
सही प्रकार की पुस्तकें पढऩे से काफी फायदा होता है। कोरले के शोध के मुताबिक धनवान लोग हर तरह की किताबें पढ़ते हैं।

खतरनाक लोगों से बचें
दुनिया में कुछ ऐसे खतरनाक लोग भी होते हैं जो आपके सपनों और इच्छाओं का पहचानते हैं, पर उनका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करने लगते हैं। वे आपका समय, पैसा और रिश्तों को खराब करने की कोशिश करते हैं। उनके पास न तो काम का अनुभव होता है और न ही कहीं पहुंचने का विजन। आप इस तरह के लोगों के बीच में फंसकर अपना जीवन खराब कर सकते हैं। इस तरह के लोगों से बचकर रहें।

लक्ष्य बनाकर पीछा करते हैं
कोरले कहते हैं कि आप खुद के द्वारा बनाए लक्ष्यों के परिणाम को कंट्रोल कर सकते हैं। मिलेनियर्स सपनों को पूरा करने के लिए प्लान बनाते हैं व उसके परिणामों पर निगाह रखते हैं। वे लगातार अपने लक्ष्य का पीछा करते रहते हैं।

उनके पास आय के कई साधन होते हैं
मिलेनियर्स आय के एक स्रोत पर निर्भर नहीं रहते हैं। वे अमीर बनने के लिए कई स्रोतों से पैसा बनाने की कोशिश करते हैं। कोरले कहते हैं कि 65 फीसदी मिलेनियर्स ने समय गुजरने के साथ तीन या ज्यादा तरीकों से पैसा बनाया। अगर आपके पास आय के विविध स्रोत होते हैं तो आर्थिक मंदी के दौरान आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती। आप आसानी से धन को मैनेज कर सकते हैं। आपको जीवन में एक आय के स्रोत पर कभी भी निर्भर नहीं रहना चाहिए। इससे कभी भी धोखा मिल सकता है। आय के स्रोत बढ़ाने के लिए आपको अपनी स्किल्स को मजबूत करना चाहिए।