28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महालक्ष्मी पूजन के बाद शुरू हुए सियागंज मार्केट में मुहूर्त के सौदे

सालों से चली आ रही परंपरा आ भी कायम

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Vishal Mate

Nov 16, 2023

महालक्ष्मी पूजन के बाद शुरू हुए सियागंज मार्केट में मुहूर्त के सौदे

महालक्ष्मी पूजन के बाद शुरू हुए सियागंज मार्केट में मुहूर्त के सौदे

सियागंज मार्केट में मुहूर्त के सौदे
इंदौर. सियागंज होलसेल किराना बाजार में 16 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे दिवाली मुहूर्त के सौदे महावीर चौक में सामूहिक लक्ष्मी पूजन के साथ संपन्न हुए। ढ़ोल, बाजे व आतिशबाजी के बाद उत्साह के साथ मुहूर्त के सौदे किए गए। व्यापारियों ने आपस में एक दूसरे को दीपावली की बधाई देते हुए मुहूर्त का सौदा व्यापार शुरू किया। 3 दिन की छुट्टी के बाद मुहूर्त के दिन सियागंज में उत्साह का माहौल एवं बधाई का सिलसिला चला। सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट संगठन के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, महामंत्री प्रीति पाल टोंगिया, उपाध्यक्ष धीरज खंडेलवाल, किशोर वरलानी, सेक्रेटरी नईम पालवाला, खजांची कन्हैया लाल एवं संगठन के पदाधिकारी, व्यापारी बंधु एवं दलाल उपस्थित थे। महालक्ष्मी पूजा के बाद व्यापार आरंभ किया गया। अध्यक्ष रमेश खंडेवाल ने इस मौके पर कहा अंग्रेज शासनकाल से अंग्रजियत के वर्तमान समय तक बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन नहीं बदली है इंदौर ***** सोल सियांगज किराना बाजार की शानदार साख। करीब 111 साल पुराना सियांगज किराना बाजार में खड़े मसाले, सूखे मेवों के साथ ही खारक और शकर का सबसे बड़ा बाजार है। मुहूर्त के यह परंपरा सालों से चली आ रही है। मुहूर्त के सौदों में इस बार इंदौर के लोकल व्यापारियों के साथ ही इंदौर के आसपास के क्षेत्रों के व्यापारियों ने भी हिस्सा लिया। नए साल के पहले सौदों में कारोबारी शगुन का भी खासा ध्यान रखते हैं।