
बिल पर चांदी 74300 रुपए किलो
इंदौर. सराफा बाजार में चांदी की कीमतें तेज रही, जबकि सोना मजबूत रहा। वायदा कारोबार में आई गिरावट के चलते सोना-चांदी में आगे गिरावट बताई जा रही है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1983.80 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1971.40 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 23.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 23.36 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 61900 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 57340 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 73550 व टंच 73750 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 62600 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 74300 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 825 रुपए प्रति नग रहा।
--
नए आलू का श्रीगणेश
इंदौर. देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में निमाड़ लाइन से नए आलू के 1000 बोरी आवक हुई। नया आलू क्वालिटी अनुसार बिका। चिप्स का नया आलू 22 से 23, ज्योति 17 से 18 व पुखराज 14 से 15 रुपए किलो बिका। आलू-प्याज के थोक विक्रेता विनोद अग्रवाल ने बताया कि इस बार आलू की बंपर फसल आई है, जिससे कीमतों पर दबाव बना रहेगा। नई प्याज की 35 हजार बोरी आवक बताई गई। मंडी में प्याज पुरानी की 13 हजार, लहसुन की 4 हजार व आलू की 8 हजार बोरी आवक हुई। प्याज सुपर बेस्ट 3500 से 3800, बेस्ट 3200 से 3500, गोल्टा 2800 से 3100, गोल्टी 2200 से 2600, लहसुन ऊंटी क्वालिटी 17500 से 18000, देशी लहसुन 15000 से 16000, एवरेज 12000 से 13500, बारिक 8000 से 10000, चिप्स क्वालिटी का पुराना आलू 1000 से 1100 व ज्योति 300 से 500 रुपए क्विंटल बिका।
------------
नई सरसों 7200 रुपए क्विंटल बिकी
इंदौर. आवक में कमी के साथ प्लांटों की अच्छी खरीदी रहने से सरसों की कीमतों में तेजी आई है। मंडी में नई सरसों 7200 रुपए क्विंटल बिकी। देश में सरसों की 4.40 लाख बोरी आवक बताई गई। राजस्थान में 2.25 लाख, मध्यप्रदेश में 50 हजार, यूपी में 45 हजार, पंजाब में 25 हजार, गुजरात में 25 हजार व अन्य राज्यों में 80 हजार बोरी सरसों की आवक हुई। 2023-24 में भारत का ऑयलमील निर्यात 30 प्रतिशत बढ़ गया, जो 25.66 लाख टन तक पहुंच गया, प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण के कारण सोयामील शिपमेंट में सालाना 36 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई। रेपसीड मील का निर्यात बढक़र 15.13 लाख टन हो गया, जो वैश्विक बाजारों में भारत के प्रभुत्व को दर्शाता है।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1560 से 1580, मुंबई मूंगफली तेल 1580, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 960 से 965, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 920 से 925, मुंबई सोया रिफाइंड 955 से 960, मुंबई पाम तेल 840 से 845, इंदौर पाम 912, राजकोट तेलिया 2470, गुजरात लूज 1550, कपास्या तेल इंदौर 885 रुपए।
तिलहन : सरसों 7000 से 7200, रायड़ा 5100 से 5300, सोयाबीन नई 5250, पुरानी 5152 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 44500 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : बैतूल 5325, विप्पी 5200, रुचि 5200, लक्ष्मी 5240, सांवरिया इटारसी 5250, खंडवा 5250, धानुका 5250, एमएस नीमच 5200, एमएस पचोर 5170 व एवी 5250 रुपए।
कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव - इंदौर 1950, देवास 1950, उज्जैन 1950, खंडवा 1900, बुरहानपुर 1900, अकोला 2925 रुपए।
-----------------
ऊंचे बाजार भाव से चना का बिजाई क्षेत्र बढऩे की उम्मीद
इंदौर. घरेलू प्रभाग में चना एवं दाल का भाव ऊंचा एवं तेज चल रहा है। चना का खुला बाजार भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी ऊंचा है जिससे किसानों को आकर्षक आमदनी प्राप्त हो रही है। इतना ही नहीं बल्कि सरकारी एजेंसी- नैफेड का चना टेंडर भी ऊंचे दाम पर पास हो रहा है जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि हाजिर में इसका स्टॉक कम है जबकि इसकी खरीद में दाल मिलर्स एवं स्टॉकिस्टों की अच्छी मांग बनी हुई है।दिलचस्प तथ्य यह है कि ऊंचे दाम पर भी नैफेड के चना की अच्छी बिक्री हो रही है। सरकारी स्टॉक में जैसे-जैसे गिरावट आती जाएगी वैसे-वैसे इसकी मांग एवं खपत में सुधार आता रहेगा। चना का नया माल फरवरी-मार्च में आना शुरू होगा और तब तक घरेलू मांग एवं जरूरत को पूरा करने में सरकारी स्टॉक का अहम योगदान रहेगा। चना का भाव ऊंचा होने से किसान इसके बिजाई क्षेत्र में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया नया 5950, काबुली सूडान 7600, मसूर ऑस्ट्रेलिया 6400, मसूर कनाड़ा 6350, तुवर लेमन नई 11000, गजरी 9100 व उड़द एफएक्यू 9150 रुपए।
दलहन- चना 6375 से 6400, विशाल 6200, डंकी 5601 से 5751, मसूर 6200, तुवर महाराष्ट्र 11500 से 11700, कर्नाटक 11700 से 11800, निमाड़ी 9500 से 11300, मूंग 9500 से 9600, बारिश का मूंग 9600 से 10000, एवरेज 7000 से 8000, उड़द बेस्ट 9200 से 9700, मीडियम 7500 से 8500, हल्का 3000 से 5000 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 8200 से 8300, मीडियम 8400 से 8500, बोल्ड 8600 से 8700, मसूर दाल मीडियम 7700 से 7800, बोल्ड 7900 से 8000, तुवर दाल सवा नंबर 14100 से 14200, फूल 15000 से 15100, बेस्ट तुवर दाल 15500 से 16700, ब्रांडेड तुवर दाल 17100, मूंग दाल मीडियम 10600 से 10700, बोल्ड 10800 से 10900, मूंग मोगर 11400 से 11500, बोल्ड 11600 से 11700, उड़द दाल मीडियम 11500 से 11600, बोल्ड 11700 से 11800, उड़द मोगर 11900 से 12000, बोल्ड 12100 से 12300 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 16500, (42-44) 16300, (44-46) 16100, (58-60) 14600 रुपए।
===========
इंदौर चावल भाव
इंदौर. दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500 से 12500, तिबार 9550 से 10000 , दुबार 8500 से 9000, मिनी दुबार 7500 से 8000, बासमती सेला 7000 से 9500, मोगरा 4250 से 6500, दुबराज 4500 से 5000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, परमल 3200 से 3400, हंसा सेला 3400 से 3600, हंसा सफेद 2800 से 3000, पोहा 4550 से 4800 रुपए।
--------------
धोली मूसली, तरबूज मगज और चारोली महंगी
इंदौर. किराना बाजार में बेहतर मांग के चलते धोली मूसली, तरबूज मगज और चारोली के दाम तेज रहे। शकर में नरमी दर्ज की गई। बाजार में शकर की 8 गाड़ी आवक हुई।
शकर एस 4025 से 4065, शकर एम सुपर 4100 से 4150, गुड़ भेली 3500 से 3600, कटोरा 3700 से 3800, ग्लास 4300 से 4500, लड्डू 4000 से 4100, ऑर्गेनिक 6500, सिंघाड़ा बड़ा 120 से 127, छोटा 115, साबूदाना चालू 7300 से 7500, बेस्ट 7900 से 8000, रायलरतन साबूदाना लूज में 7860, 1 किलो पैकिंग में 7920, सच्चामोती लूज में 7225, 1 किलो पैंकिंग में 7720, सच्चासाबु एगमार्क (1 किलो पैकिंग) 7650, सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 7830 भाव रुपए प्रति क्विंटल में। खोपरा गोला बाक्स में 95 से 120, खोपरा बूरा 2400 से 4050 रुपए।
मसाले : कालीमिर्च 623 से 625, मिनिमटर 635 से 651, मटरदाना 675 से 690, बेस्ट 700, हल्दी निजामाबाद 166 से 190, हल्दी सांगली 260 से 262, जीरा बेस्ट 525, मीडियम 550, बेस्ट 651, सौंफ मोटी 250 से 275, मीडियम 350 से 450, बारीक 400 से 450, लौंग चालू 850 से 900, बेस्ट 950 से 965, दालचीनी 240 से 245, बेस्ट 250 से 255, जायफल 580 से 650, बेस्ट 700, जावत्री 1900, बेस्ट 2025, बड़ी इलायची 981 से 1065, बेस्ट 1125 से 1225, पत्थरफूल 351 से 375, बेस्ट 455 से 475, बाद्यान फूल 550 से 575, बेस्ट 625 से 650, शाहजीरा खर 350 से 360, ग्रीन 600 से 611, तेजपान 91 से 101, तरबूज मगज 825 से 850, नागकेसर 750 से 775, सौंठ 295 से 400, खसखस चालू 600 से 650, बेस्ट 850 से 1100, एक्सट्रा बेस्ट 1201, धोली मूसली 1600 से 1700, हींग 751- 3250, पाउच में 10 ग्राम 3330, 121- 50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130, 111-50 ग्राम 2850, पाउच में 10 ग्राम 2930, पावडर 850 से 900, हरी इलायची 1550 से 1650, मीडियम 1850 से 2050, बेस्ट 2150 से 2250, एक्सट्रा बेस्ट 2350 से 2400, पानबार 2350 रुपए।
सूखे मेवे : काजू डब्ल्यू 240 नंबर 825 से 850, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 725 से 740, काजू डब्ल्यू वन 690 से 710, काजू एस डब्ल्यू 300- 660 से 675, काजू जेएच 650, टुकड़ी 570, बादाम इंडिपेंडेट 575 से 575, नकदी में 640 से 650, बेस्ट 670, मोटा दाना 700, टांच 558 से 565, खारक 115 से 135, मीडियम 145 से 175, बेस्ट 225 से 301, किशमिश कंधारी 425 से 475, बेस्ट 550 से 650, इंडियन 140 से 155, बेस्ट 225, चारोली 1570 से 1600, बेस्ट 1700, मुनक्का 450 से 650, बेस्ट 850 से 900, अंजीर 750 से 1251, बेस्ट 1350 से 1450, मखाना 670 से 775 बेस्ट 800 से 865, पिस्ता कंधारी 3000 से 3100, पिशोरी 3300, नमकीन पिस्ता 950 से 1150, अखरोट 450 से 475, बेस्ट 600 से 650, अखरोट गिरी 625 से 1100, जर्दालू 250 से 350, बेस्ट 450 से 600 रुपए।
पूजन सामग्री : नारियल 120 भरती 1750 से 1800, 160 भरती 2150 से 2200, 200 भरती 2300 से 2400, 250 भरती 2500 से 2600, देशी कपूर 810 से 815, पूजा बादाम 115 से 125, बेस्ट 175 से 200, पूजा सुपारी 475 से 490, अरीठा 125 से 130 रुपए। केसर नई 188 से 190 व पुरानी 145 से 150 रुपए प्रति ग्राम, सिंदूर (25 किलो) 7500 रुपए।
आटा-मैदा : आटा चक्की 1610, रवा कट्टे में 1730, मैदा 1640, चना बेसन 4100 रुपए प्रति 50 किलो बोरी।
---------
इंदौर मावा 320 रुपए किलो। उज्जैन मावा 260 रुपए किलो।
डेयरी भाव- थोक में पनीर 360, रिटेल में 380 से 400, थोक में दही 100, रिटेल में 120, थोक में मक्खन 580, रिटेल में 600, थोक में घी 600, रिटेल में 640 रुपए।
---------
दिसावरी मंडियां
खंडवा : कपास 6000-73000 , सोयाबीन 3600-5100 , गेहूं 2425-2950, मक्का 1871-2115। मुहूर्त सोयाबीन -4600-6501 रुपए।
खरगोन : कपास 5200 से 7220, गेहूं - 2650 से 2960, मक्का 2075 से 2160, सोयाबीन- 4800 से 5550 रुपए।
धार : सोयाबीन-3105 से 6363, गेहूं-2180 से 3001, चना डालर-8500 से 15650, देशी चना-5000 से 5970, बटला-2000 से 3205, मक्का-2050 से 2150, मसूर-5600 रुपए।
धामनोद : कपास-5520 से 7025, गेहूं-2631 से 2945, मक्का-1883 से 2157, सोयाबीन-3195 से 5180, डॉलर चना-8005 से 14800 रुपए।
नलखेड़ा : गेहूं 2538-2522, सोयाबीन पीला 3750-5286, चना देसी 5400-5701, धनिया 6000-7150, मसूर लोकल 5500-6250, रायड ब्लैक 5000-5299, उड़द 6400-8700 रुपए प्रति क्विंटल।
शाजापुर : सोयाबीन 4000-5405, गेहूं 2370-2800, विशाल चना 4800-5556, डालर चना 7000-14000, मसूर 5260,
रायड़ा 4945, मक्का 1615, उड़द 7500 रुपए।
शुजालपुर: गेहूं 2100-2850, सोयाबीन 1500-6511, कांटा चना 5000-5800, मौसमी चना 4950-5750, डालर चना 9000-15600, हरा चना 3500-4600, मसूर 5100-6500, रायड़ा 5000-5300, धनिया 6200, मैथी 4601 रुपए।
आंचलिक मंडियां
उज्जैन मंडी: गेहूं लोकवान 2100-3276, गेहूं पूर्णा 2597-3093 गेहूं पोषक 2481-2704, ज्वार सफेद 2231, चना देशी 5080-5891, चना काबली 4600-15576, चना शंकर बड़ा 5936-6200, तिल्ली 13701, बटला 2501-3155, सोयाबीन सफेद 2100-5740, रुपए प्रति क्विंटल।
Published on:
20 Nov 2023 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडी भाव
कारोबार
ट्रेंडिंग
