scriptवर्षो इंतजार के बाद वार्डवासियों को मिलेगी आवागमन की सुविधा | After years of waiting, the residents of the ward will get the facilit | Patrika News
मंडला

वर्षो इंतजार के बाद वार्डवासियों को मिलेगी आवागमन की सुविधा

नगर परिषद बिछिया द्वारा मार्ग निर्माण का किया भूमिपूजन

मंडलाOct 19, 2021 / 08:47 am

Mangal Singh Thakur

वर्षो इंतजार के बाद वार्डवासियों को मिलेगी आवागमन की सुविधा

वर्षो इंतजार के बाद वार्डवासियों को मिलेगी आवागमन की सुविधा

वर्षो इंतजार के बाद वार्डवासियों को मिलेगी आवागमन की सुविधा
भुआ बिछिया. भुआ बिछिया के वार्ड क्रमांक 01 के वंशिदों द्वारा विगत कई वर्षो से सड़क निर्माण की मांग की जा रही हैं। वार्ड वासियों को बारिश के दौरान मार्ग से आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वार्ड के मार्ग के लिए क्षेत्र के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया और इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक बिछिया नारायण सिंह पट्टा को दी। जिसके बाद निकाय के द्वारा तत्परता से 01 माह में कार्य पूर्ण करने का आश्वाासन परिषद के द्वारा दिया गया और विगत माह प्रशासकीय एवं शासकीय औपचारिकताओं को पूरा करते हुए निविदा आमंत्रित की गई।
जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक 01 में मार्ग निर्माण की लागत राशि 16 लाख 23 हजार के लगभग हैं। मार्ग की कुल लम्बाई 1500 मीटर एवं चौडाई 3 मीटर प्राक्कलन के अनुसार रखा गया हैं। बता दे कि निर्माण कार्य की अवधि दो माह दी गई है। जिसे संबंधित ठेकेदार द्वारा पूर्ण कर लिया जाएगा। मार्ग निर्माण के बाद वार्डवासियों को यहां से आवागमन करने में सुविधा होगी। इस मार्ग के लिए यहां के वंशिदों ने कई वर्षो से इंतजार था, जो अब पूर्ण हो गया है।

वार्ड क्रमांक 01 में एनएच 30 से छीरपानी पहुंच मार्ग डब्ल्यू.बी.एम. रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह कोकडिया, संतोष विश्व कर्मा लोकनिर्माण सभापति, वार्ड क्रमांक 01 पार्षद ज्योतिश्रीकांत कुलस्ते, प्रदीप झारिया, नरेन्द्र धुर्वे, प्यातरेलाल कुलस्ते, रिख्खी राम परते, नरेश कुशराम, मुन्ना मरकाम, सुनील जंघेला, रायसिंह कुर्वेती, एवं नगर परिषद के समस्ता कर्मचारीगण व नगर व वार्ड के नगर वरिष्ठजन उपस्थित रहें।

Hindi News/ Mandla / वर्षो इंतजार के बाद वार्डवासियों को मिलेगी आवागमन की सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो