scriptचौकीदार से मारपीट कर मंदिर में चोरी, आरोपी गिरफ्तार | Beat up janitor and Theft in temple | Patrika News
मंडला

चौकीदार से मारपीट कर मंदिर में चोरी, आरोपी गिरफ्तार

चोर ने मंदिर में रखी मोटर चोरी की

मंडलाApr 25, 2019 / 01:55 pm

amaresh singh

Beat up janitor and Theft in temple

चौकीदार से मारपीट कर मंदिर में चोरी, आरोपी गिरफ्तार

मंडला। सच्चा हनुमान समिति कुंभ स्थल महाराजपुर के मंदिर स्थल पर समिति द्वारा पौधरोपण किया गया है जहां तकरीबन 100 पौधे रोपित किए गए हैं। पौधों को गर्मी से बचाने के लिए समिति द्वारा मोटर क्रय कर नियमित नर्मदा के जल से पानी सिंचाई की जाती है। 15 अप्रेल को किसी चोर ने मंदिर मे रखी मोटर को चोरी कर ली। समिति के सदस्यों ने फिर से 22 अप्रेल को एक हार्स पावर की नई मोटर पानी सिंचाई एवं मंदिर निर्माण कार्य के वास्ते क्रय की। 23 अप्रैल के सुबह तकरीबन 2.30 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति चोरी की नियत से मंदिर पहुंचे और वहां सो रहे चौकीदार से मारपीट कर उसके 2 हजार रुपये छीन लिए। चौकीदार सुझबूझ से काम लिया और अपने मोबाईल से ठेकेदार लखन दास को घटना की जानकारी दी। ठेकेदार ने तत्काल 100 डायल कर पुलिस को सूचना दी। तत्काल पुलिस कर्मी वहां पहुंचकर अपराधियों को अपने गिरफ्त में लिए सुबह 11 बजे वहीं रात वाला व्यक्ति जिसका नाम धर्मेन्द्र है। मंदिर में 2 अन्य व्यक्तियों को लेकर पहुंच गया और काम कर रहे व्यक्तियों को जान से मार देने की धमकी देने लगा। शिक्षक कांग्रेस के साथियों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली बिना बिलंब किए ललित दुबे, विवेक शुक्ला, राज कुमार सिंगौर, प्रहलाद यादव, पचलू सिंह भारतीया एवं प्रताप पंद्रो इत्यादियों ने घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पकड़कर रखा तथा समिति के संरक्षक शैलेष मिश्रा को घटना की संपूर्ण जानकारी फोन से दी गई। तत्काल फोन से ही महाराजपुर थाना को सूचना दी गई। 15 मिनट के अंदर पुलिस घटना स्थल सच्चा हनुमान मंदिर पहुंच गई एवं अपराधियों को गाड़ी में बैठाकर महाराजपुर थाने ले गई। जहां अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों के विरूद्व पीडि़त द्वारा लिखित शिकायत थाने में दे दी गई है। संघन पूछताछ करने पर चोरी के कई राज खुल सकते है। शिक्षक कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने टीआई महाराजपुर से कुंभ स्थल पर चौकसी बढ़ाने की भी मांग की गई है।

Home / Mandla / चौकीदार से मारपीट कर मंदिर में चोरी, आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो