scriptरैली और पारंपरिक नृत्य से दिया संदेश | Message given from rally and traditional dance | Patrika News
मंडला

रैली और पारंपरिक नृत्य से दिया संदेश

सगा समाज ने बताया चिंतन का महत्व

मंडलाSep 23, 2020 / 10:02 pm

Mangal Singh Thakur

Message given from rally and traditional dance

Message given from rally and traditional dance

मंडला.आदिवासी जिले में गोंडवाना साम्राज्य के अंतिम शासक महाराजा शंकर शाह पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह को याद करते हुए क्षेत्रीय सगा समाज एवं सामाजिक बंधुओं द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कोविड-19 के लिए जारी की गई प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन किया गया। जानकारी के अनुसार, ग्राम माधोगढ़ मेंं कार्यक्रम के दौरान आदिवासी युवाओं ने वाहन रैली का आयोजन किया। युवतियों द्वारा कर्मा, सेला, रीना नृत्य प्रस्तुत किया गया। सामाजिक चिंतन व सामाजिक जनों लोगों को एकता का संदेश देते हुए द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवास विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, दीपक पदम, गुलाब परस्ते, प्रताप मांडवी जनपद सदस्य, मुन्नी बाई क्षेत्रीय सरपंच, मंगल मरावी , लोटन मरावी, नकुल, भूपेंद्र सोयम, भुवन सिंह कुलस्ते, मंगल सिंह , गोविंद परस्ते, कमल सिंह उईके, पूरन मरावी, रघुवीर मरावी सहित सभी सगा जन उपस्थित रहे। ग्राम माधोगढ़ मेंं कार्यक्रम के दौरान आदिवासी युवाओं ने वाहन रैली का आयोजन किया। युवतियों द्वारा कर्मा, सेला, रीना नृत्य प्रस्तुत किया गया।

Home / Mandla / रैली और पारंपरिक नृत्य से दिया संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो