scriptमंदसौर में कोरोना विस्फोट, पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित १० संक्रमित, थानाप्रभारी क्वॉरंटीन | Corona explosion in Mandsaur, 10 infected with ex-divisional presiden | Patrika News
मंदसौर

मंदसौर में कोरोना विस्फोट, पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित १० संक्रमित, थानाप्रभारी क्वॉरंटीन

मंदसौर में कोरोना विस्फोट, पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित १० संक्रमित, थानाप्रभारी क्वॉरंटीन

मंदसौरAug 01, 2020 / 10:32 pm

Vikas Tiwari

Corona:  गुजरात में कोरोना से 24 की मौत

Corona: गुजरात में कोरोना से 24 की मौत

मंदसौर.
जिले में शनिवार रात फिर कोरोना विस्फोट हुआ। इन संक्रमितों में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, पुलिसकर्मी सहित १० नए संक्रमित सामने आए है। इन संक्रमितों में सात मंदसौर, एक नगरी, एक मल्हारगढ़ और एक पिपलियामंडी का मरीज है। पूर्व मंडल अध्यक्ष के संपर्क में आने वालों की जानकारी ली जा रही है। वहीं गत देर रात ७ नए मरीज सामने आए है। इसमें मल्हारगढ़ थाने के दो पुलिसकर्मी शामिल है। पुलिसकर्मियों के संक्रमित आने के बाद थानाप्रभारी कमलेश सिंगार सहित पांच पुलिसकर्मी होम क्वॉरंटीन किए गए। जिले में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा ४४० हो गया है। जिसमें से ३५९ संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौटे चुके है। और ७० मरीजों का उपचार चल रहा है। शनिवार को कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला अस्पताल का फिर से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश सीएमएचओ डॉ अधीर मिश्रा को दिए। कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा जिला चिकित्सालय मंदसौर में निर्माणाधीन आईसीयू वार्ड एवं सेंट्रल ऑक्सीजन वार्ड में लगने वाली मशीनों का निरीक्षण किया तथा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अधीर कुमार मिश्रा एवं सिविल सर्जन डॉ एके गुलाटी को निर्देश दिए कि आईसीयू वार्ड में मशीनों को शीघ्र लगवाया जाए और इसमें लगने वाले स्टाफ की ट्रेनिंग कराई जाए। जिससे आम नागरिकों एवं जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीजों को समुचित लाभ मिले।

Home / Mandsaur / मंदसौर में कोरोना विस्फोट, पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित १० संक्रमित, थानाप्रभारी क्वॉरंटीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो