scriptअंतिम संस्कार के दौरान धुंए से उड़ी मधुमक्खियों के हमले में आठ घायल, एक गंभीर | Eight injured in smoke-bee attacks during funeral, one serious | Patrika News
मंदसौर

अंतिम संस्कार के दौरान धुंए से उड़ी मधुमक्खियों के हमले में आठ घायल, एक गंभीर

अंतिम संस्कार के दौरान धुंए से उड़ी मधुमक्खियों के हमले में आठ घायल, एक गंभीर

मंदसौरDec 15, 2019 / 03:18 pm

Nilesh Trivedi

अंतिम संस्कार के दौरान धुंए से उड़ी मधुमक्खियों के हमले में आठ घायल, एक गंभीर

अंतिम संस्कार के दौरान धुंए से उड़ी मधुमक्खियों के हमले में आठ घायल, एक गंभीर

मंदसौर.
जिले के बरखेड़ापंथ में शनिवार को अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के हमले से आठ लोग घायल हो गए। इनका यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया। एक की हालत गंभीर है। मधुमक्खियों हमले के बाद लोगों ने प्लास्टिक की थैली, खाद कट्टे व हेलमेट पहनकर जान बचाई। जानकारी के अनुसार सेवानिवृत लाइनमेन मांगीलाल राठौर की पत्नी संपतबाई के निधन पर सुबह 11.30 बजे श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए मुखाग्नि देने के बाद उठे धुएं से बड़ के पेड़ से मधुमक्खियों को छत्ता उड़ गया।
मधुमक्खियों ने अंतिम संस्कार में शामिल लोगों पर हमला बोल दिया व डंक लगाना शुरु कर दिए। इसके बाद लोगों भागते-गिरते दौड़ लगा दी। कोई खेतों में तो कोई मगरे की ओर भागा। लोगों ने प्लास्टिक थैलियां, खाद कट्टे व हेलमेट पहनकर मंूह का बचाव किया। मधुमक्खियों के डंक लगने से बरखेड़ापंथ निवासी बंशीलाल कारपेंटर के अलावा मेघवाल समाज के गोपाल, गोपी, उंकारलाल, मांगीलाल निवासी जेतराम मेघवाल, सोनी निवासी संतोष सिनम घायल हो गए। सभी घायलों के तीस से ज्यादा डंक लगाए है। जिन्हें पिपलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद शाम को सभी को छुट्टी दे दी। वहीं गोपीलाल की हालत गंभीर है। गोपीलाल के करीब 50 से अधिक डंग लगाए है व करीब चार मधुमक्खियां मंूह में घुसकर पेट में उतर गई थी। जिन्हें बाहर निकाल लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो