scriptvideo सीआईडी के अधिकारियों की पूछताछ में भी नहीं आया कोई नया तथ्य सामने | mandsaur news | Patrika News
मंदसौर

video सीआईडी के अधिकारियों की पूछताछ में भी नहीं आया कोई नया तथ्य सामने

video सीआईडी के अधिकारियों की पूछताछ में भी नहीं आया कोई नया तथ्य सामने

मंदसौरJan 24, 2019 / 10:13 pm

Vikas Tiwari

patrika

mandsaur news

मंदसौर.
नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की हत्या के मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपी मनीष बैरागी और पिस्टल देने वाले आरोपी अजय जाट से पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने देर रात तक पूछताछ की। लेकिन कोई नया तथ्य सामने नहीं आया। पुलिस ने नपा कर्मचारियों से पूछताछ की है। इसके बाद पुलिस की जांच में सहयोग करने के लिए इंदौर से सीआईडी की एक टीम इंस्पेक्टर अनिल गोहा के नेतृत्व में मंदसौर गुरुवार शाम को पहुंची। सीआईडी की टीम ने भी रात को आरोपी मनीष बैरागी से काफी देर तक पूछताछ की लेकिन पूछताछ में नया कोई तथ्य सामने नहीं आया।
परिजनों से मिलने पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारी
आजाद चौक पर नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की हत्या की सीबीआई जांच, आरोपी का नार्को टेस्ट और एसआईटी गठन को लेकर उनके परिजनों द्वारा अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। शाम को एडीएम अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर ङ्क्षसह कनेश और सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला अनशन स्थल पर पहुंचे। यहां पर बंधवार के बेटे नरेंद्र बंधवार, भतीजे सोनू बंधवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यहां पर सीबीआई जांच और नार्को टेस्ट को लेकर भी चर्चा हुई। जिसमें एएसपी कनेश द्वारा बंधवार के परिजनों से कहा गया कि आपको सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में अपील करना होगी। आप आइए जो भी आपको चर्चा करना है वो आप हमसे कीजिए। बंधवार के बेटे नरेद्र बंधवार ने कहा कि उनसे कुछ प्रश्र पूछे है। उन प्रश्रों पर चर्चा होगी। अधिकारियों का जवाब आया लेकिन संतुष्टि प्रद जवाब नहीं आया है। बातचीत गोपनीय है। उनको लेकर शुक्रवार को अधिकारियों से चर्चा होगी अनशन अभी जारी है। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक अनशन जारी रहेगा।
कई लोगों से की पूछताछ
पुलिस की जांच में सहयोग करने के लिए इंदौर सीआईडी की एक टीम पहुंची। टीम ने आरोपी मनीष बैरागी से काफी दूर तक पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने वही बात कही जो वह पहले पूछताछ में कह चुका है। इसके अलावा नपाकर्मियों सहित अन्य लोगों से भी पूछताछ एवं तस्दीक की गई।

Home / Mandsaur / video सीआईडी के अधिकारियों की पूछताछ में भी नहीं आया कोई नया तथ्य सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो