scriptCAMS IPO: आज खुल गया इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ, जानिए कैसा रहा निवेशकों का रुझान | CAMS IPO: Biggest IPO opens today, know how the trend of investors | Patrika News
कारोबार

CAMS IPO: आज खुल गया इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ, जानिए कैसा रहा निवेशकों का रुझान

आईपीओ से 2244 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज
एंकर निवेशकों से 666.57 करोड़ रुपए जुटा चुकी है कंपनी, 23 सितंबर तक जारी रहेगा इश्यू

नई दिल्लीSep 21, 2020 / 05:59 pm

Saurabh Sharma

CAMS IPO

नई दिल्ली। आज यानी सोमवार को कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज का आईपीओ खुल गया है। यह आईपीओ साल का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है। इसका इश्यू प्राइस 1230 रुपए का है। कंपनी इस इश्यू से करीब 2300 करोड़ रुपए जुटाने के मूड में है।जबकि 667 करोड़ रुपए कंपनी पहले एंकर निवेशकों से जुटा चुकी है। अगर बात पहले ही दिन की करें तो कंपनी को दोपहर तक कुल इश्यू का 44 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका था। आईपीओ में 23 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दोपहर तक आईपीओ में कितने लोगों ने निवेश किया है।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को 4.5 लाख करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

पहले दिखा ऐसा रिस्पांस
कैम्स के आईपीओ में पहले दिन दोपहर 3 बजे तक 42 फीसदी 42 फीसदी इश्यू सब्सक्राइब हो चुका था। स्टॉक एक्सचेंज पर जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी के 1.82 करोड़ इश्यू के लिए करीब 60 लाख से ज्यादा बोली लग चुकी थी। इनमें एंकर बुक शामिल नहीं है।रिटेल सेगमेंट में इश्यू 79.4 फीसदी सब्सक्राइब हो चुके थे, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल में 13.6 फीसदी खरीदारी देखने को मिली थी। वहीं क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स सेगमेंट में मामूली खरीदारी हुई थी। इश्यू के माध्यम से कैम्स अपनी पूरी 37.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाला है। आपको बता दें कि कैम्स म्यूचुअल फंडों से जुड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट सर्विस देती है।

यह भी पढ़ेंः- Route Mobile Share : बाजार में लिस्ट होते 102 फीसदी का दिया रिटर्न, फिर आई शेयरों में बड़ी गिरावट

पहले ही जुटा चुकी है 666.57 करोड़ रुपए
कैम्स पहले ही 35 एंकर निवेशकों से 666.57 करोड़ रुपए जुटा चुकी हैै। एंकर निवेशकों को 1,230 रुपए प्रति शेयर के भाव पर शेयर दिए गए हैं। वल्र्ड फंड ने एंकर निवेशकों की हिस्सेदारी के 9 फीसदी शेयरों की खरीदारी की है। इस लिस्ट में सिंगापुर सरकार, अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी का नाम भी शामिल हैं। इन दोनों को 4.5 फीसदी हिस्सेदारी दी है। इनके अलावा कुल 13 घरेलू म्यूचुअल फंडों की 30 स्कीमों ने एंकर निवेशकों की 36.46 फीसदी हिस्सेदारी अपने नाम की है।

Home / Business / CAMS IPO: आज खुल गया इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ, जानिए कैसा रहा निवेशकों का रुझान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो