scriptशेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को 4.5 लाख करोड़ रुपए का हुआ नुकसान | Stock market crash, investors lost Rs 4.5 lakh crore | Patrika News
बाजार

शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को 4.5 लाख करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

विदेशी शेयर बाजारों के गिरने से सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंकों तक डूबा
निफ्टी 50 में देखने को मिली जबरदस्त गिरावट, 11250 अंकों पर बंद
ऑटो सेक्टर से लेकर फार्मा सेक्टर तक सभी जबरदस्त गिरावट पर बंद

Sep 21, 2020 / 05:20 pm

Saurabh Sharma

Sensex Crash

Stock market crash, investors lost Rs 4.5 lakh crore

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप, एचएसबीसी के 80 मिलियन डॉलर का पोंजी स्कैम और अमरीकी, यूरोपीय और एशियाई बाजारों में जबरदस्त गिरावट के कारण भारतीय शेयर बाजार ( Share Market ) भी धड़ाम हो गया। बाजार में इस बड़ी गिरावट की वजह शेयर बाजार निवेशकों को 4.5 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया। प्रमुख सूचकांकों की बात करें तो सेंसेक्स में 800 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी भी 250 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। आईटी सेक्टर सपाट लेेकिन लाल निशान पर था। वहीं ऐसा कोई सेक्टर नहीं रहा जिसमें बड़ी गिरावट ना देखने को मिली हो।

यह भी पढ़ेंः- Route Mobile Share : बाजार में लिस्ट होते 102 फीसदी का दिया रिटर्न, फिर आई शेयरों में बड़ी गिरावट

शेयर बाजार आज बड़ी गिरावट के साथ बंद
आज शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 811.68 अंकों की गिरावट के साथ 38034.14 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 254.40 अंकों की गिरावट के साथ 11250.55 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 552.64 और बीएसई मिड-कैप 516.21 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 706.50 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- आखिर क्या है कोरोना रक्षक पॉलिसी, कितना होगा इससे फायदा?

आईटी सपाट, सब धड़ाम
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर 1.72 अंकों बेहद मामूली गिरावट के साथ सपाट स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई ऑटो 742.92, बैंक एक्सचेंज 739.22, बैंक निफ्टी 740.95, कैपिटल गुड्स 363.07, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 800.16, बीएसई एफएमसीजी 348.10, बीएसई हेल्थकेयर 790.60, बीएसई मेटल 410.42, तेल और गैस 366.30, बीएसई पीएसयू 158.78 और बीएसई टेक 90.39 बड़ी अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- सिर्फ 13 फीसदी भारतीय निवेशकों को पसंद है शेयर बाजार, जानिए दुनिया का हाल

इन कंपनियों में बड़ी गिरावट
आज इंडसइंड बैंक के शेयरों में 8.58 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली। वहीं टाटा मोटर्स 7.07 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 6.88 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 5.70 फीसदी और टाटा स्टील 5.59 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। टीसीएस और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर दिखाई दिए। दोनों में मामूली बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- होम लोन लेकर घर खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो इन बैंकों की ब्याज दरों पर डाल लीजिए नजर

निवेशकों के डूबे 4.5 लाख करोड़ से ज्यादा
आज शेयर बाजार में गिरावट से कारोबार बंद होने तक निवेशकों के 4.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा ज्यादा डूब गए। वास्तव में निवेशकों फायदा और नुकसान बांबे स्टॉक एक्सचेंज के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। आज बाजार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 1,54,42,063.29 करोड़ रुपए पर आ गया। जबकि बीते शुक्रवार को मार्केट कैप 1,59,00,118.94 करोड़ रुपए था। अगर दोनों दिनों के अंतर को देखें तो 458055.65 करोड़ रुपए होगा। यही निवेशकों का नुकसान है।

Home / Business / Market News / शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को 4.5 लाख करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो