scriptबाइडेन के शपथ लेते ही सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितनी हुई कीमत | Gold and silver became expensive as Biden took oath, know the price | Patrika News
कारोबार

बाइडेन के शपथ लेते ही सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितनी हुई कीमत

मौजूदा सप्ताह में सोना हो चुका है 1000 रुपए प्रति दस ग्राम तक महंगा
चांदी की कीमत में 3000 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा हो चुका है इजाफा

नई दिल्लीJan 21, 2021 / 01:29 pm

Saurabh Sharma

Gold and silver became expensive as Biden took oath, know the price

Gold and silver became expensive as Biden took oath, know the price

नई दिल्ली। जो बाइडेन के राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद अमरीका में कोविड स्टीमुलेस पैकेज की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। जिसकी वजह से दुनियाभर खासकर अमरीकी बाजार में सोना और चांदी की कीमत को सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा सप्ताह में सोना एक हजार रुपए तक महंगा हो चुका है। जबकि चांदी की कीमत में 3000 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोना और चांदी की कीमत में और ज्यादा तेजी देखने को मिल चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आज आपको भी सोना और चांदी कितने रुपए में मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार की रिकॉर्ड उंचाई ने कराई, निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपए की कमाई

भारतीय वायदा बाजार में सोना हुआ महंगा
– आज सोने की कीमत में 148 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिल रही है।
– मौजूदा तेजी की वजह से सोने के दाम 49,682 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
– जबकि आज सोना 49,699 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था।
– कारोबारी स्तर के दौरान आज सोना 49,765 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा।
– बुधवार को सोना 49,534 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
– खास बात तो ये है कि मौजूदा सप्ताह में सोना 1063 रुपए प्रति दस ग्राम तक महंगा हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः- दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की सूची में शामिल हुए मुकेश अंबानी, जानिए दौलत में कितना हुआ इजाफा

भारतीय वायदा बाजार में सोना हुआ महंगा
– आज चांदी की कीमत में 440 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिल रही है।
– मौजूदा तेजी की वजह से चांदी के दाम 67,430 रुपए प्रति किलो ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
– जबकि आज चांदी 67,300 रुपए प्रति किलो ग्राम पर खुला था।
– कारोबारी स्तर के दौरान आज चांदी 67,848 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंचा।
– बुधवार को चांदी 66,990 रुपए प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ था।
– खास बात तो ये है कि मौजूदा सप्ताह में सोना 3084 रुपए प्रति दस ग्राम तक महंगा हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः- जेफ बेजोस को बड़ा झटका, सरकार की इस एजेंसी ने दिखाई अंबानी-बियानी की डील को हरी झंडी

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में कॉमेक्स बाजार में सोना 4.80 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ्रा 1871.30 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी की कीमत 0.71 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद दाम 25.95 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। वहीं दूसरे बाजारों की बात करें तो यूरोपीय और लंदन के बाजार में सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। यूरोपीय बाजार में सोना 5.90 यूरो प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1540.40 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि लंदन के बाजार में सोना 6.99 पाउंड प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1363.96 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं यूरोपीय बाजार में चांदी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 21.27 यूरो प्रति ओंस पर है। जबकि यूके में चांदी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 18.84 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।

Home / Business / बाइडेन के शपथ लेते ही सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितनी हुई कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो