scriptरिकॉर्ड स्तर से 425 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में 30 रुपए की बढ़ोतरी | Gold Price Reduce 425 rs and Silver Price hike 30 rs | Patrika News
कारोबार

रिकॉर्ड स्तर से 425 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में 30 रुपए की बढ़ोतरी

भारी कटौती के बाद सोने के दाम 37,945 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचे
चांदी की कीमत बढ़ोतरी के बाद पहुंची 44,310 रुपए प्रति किलोग्राम पर

Aug 14, 2019 / 06:39 pm

Saurabh Sharma

Gold Price

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर से फिसलते हुए बुधवार को 425 रुपए की डुबकी के साथ 37,945 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गए। वहीं चांदी की कीमत 30 रुपए चढ़कर 44,310 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आपको बता दें कि मंगलवार को सोना 100 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स आैर निफ्टी तेजी के साथ बंद, मेटल आैर बैंकिंग सेक्टर में उछाल

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
मंगलवार को विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में तेज गिरावट के बाद आज भाव 1500 डालर प्रति ट्राय औंस पर टिके रहे। हांगकांग में अशांति और वैश्विक स्तर पर यह भी पढ़ेंः-अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी पडऩे की आशंका में सोने पर दबाव नजर आया। लंदन एवं न्यूयॉर्क में मंगलवार को सोना हाजिर 12.10 डॉलर चमककर 1,523.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था जो अप्रैल 2013 के बाद का उच्चतम स्तर था ।

यह भी पढ़ेंः- आर्थिक मंदी से निपटने के लिए राहत पैकेज की तैयारी में सरकार, जल्द हो सकती है घोषणा

ट्रेड वाॅर पड़ा मंद
अक्टूबर का अमरीकी सोना वायदा भी 18.50 डॉलर की बढ़त में 1,529.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। हालांकि बाद में शुरुआती रिकॉर्ड तोड़ तेजी इन रिपोर्टों के बीच गायब हो गई कि चीन के कुछ उत्पादों पर अमरीका शुल्कों में देरी तथा दोनों देश व्यापार पर बातचीत जारी रखने के लिए सहमत हो गए हैं। एमसीएक्स में अक्टूबर के लिए सोने का वायदा मंगलवार के रिकॉर्ड भाव 38,666 रुपए से घटकर 37,779 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। सोने की तुलना में चांदी अपने हाल के ऊंचे स्तर 44,584 रुपए की तुलना में 43,146 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

यह भी पढ़ेंः- जुलाई माह में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.15 फीसदी रही, पिछले 6 महीनों में पहली बार आई गिरावट

स्थानीय स्तर पर सोना और चांदी
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 425 रुपए टूटकर 37,945 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट से 37,775 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया । आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए घटकर 28,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। छिटपुट औद्योगिक मांग में तेजी से तेजी बरकरार रही। चांदी हाजिर 30 रुपए की बढ़त से 44,310 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 43,230 रुपए प्रति किलोग्राम पर मजबूत रहा। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपये घटकर क्रमश: 88 हजार और 89 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रह गया।

यह भी पढ़ेंः- Sacred Games 2: अब तक की सबसे महंगी वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स ने खर्च किये 100 करोड़ रुपये

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव

सोना-चांदीकीमत (रुपए में)
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम37945
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम37775
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम44310
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम43230
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा88000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा89000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम28700

Home / Business / रिकॉर्ड स्तर से 425 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में 30 रुपए की बढ़ोतरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो