कारोबार

सोने के दाम में दिखी 70 रुपए की कमजोरी, चांदी 230 रुपए टूटी

सोना 70 रुपए गिरकर 39020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर
चांदी 232 रुपए प्रति किलोग्राम टूटकर 44768 रुपए

नई दिल्लीDec 13, 2019 / 05:05 pm

Saurabh Sharma

Gold price showed weakness of Rs 70, silver lost Rs 230

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को दोनों कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा। सोने के दाम ( gold rate today ) 70 रुपए गिरकर 39020 रुपए प्रति 10 ग्राम बोले गए। वहीं चांदी की कीमत ( silver price ) 232 रुपए प्रति किलोग्राम टूटकर 44768 रुपए प्रति किलो बोली गई। कारोबारियों के अनुसार वैवाहिक मांग निकल चुकी है। हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार 15 दिसंबर से एक महीने तक शुभ कार्य नहीं होंगे। अब 14 जनवरी के बाद फिर से वैवाहिक और अन्य शुभ कार्य फिर से शुरू होंगे।

यह भी पढ़ेंः- ढाई हफ्ते में तीसरी बार सेंसेक्स 41 हजार पर बंद, निफ्टी एक बार फिर से 12 हजारी

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी मजबूत
उधर विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में मजबूती दिखी। सिंगापुर में चांदी 17.05 डालर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत थी। न्यूयार्क में गत दिवस सोना 1472.40 डालर पर मजबूत रहा। स्थानीय बाजार में मांग कमजोर रहने से दोनों कीमती धातुओं पर दबाव दिखा।

यह भी पढ़ेंः- निर्मला सीतारमण फोर्ब्स विश्व की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल

सोना और चांदी टूटे
सोना स्टैंडर्ड 70 रुपए गिरकर 39020 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। कारोबारियों के अनुसार चांदी में औद्योगिक मांग कमजोर रही। हाजिर में चांदी घटकर 44768 रुपए प्रति किलो बोली गई। वायदा कारोबार में 43970 रुपए पर 15 रुपए प्रति किलो ऊंची बोली गई। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30200 रुपए और सिक्का लिवाली-बिकवाली क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति इकाई पर टिका रही।

यह भी पढ़ेंः- ग्राहकों को जीएसटी में कटौती का लाभ ना देने को लेकर नेस्ले इंडिया पर 90 करोड़ रुपए का जुर्माना

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,020 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 38,850 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 44,768 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 43,970 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 910 रुपए सिक्का
बिकवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,200 रुपए

Home / Business / सोने के दाम में दिखी 70 रुपए की कमजोरी, चांदी 230 रुपए टूटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.