scriptसोना के दाम में 10 रुपए की मामूली गिरावट, चांदी 300 रुपए उछली | Gold prices fall marginally by Rs 10, silver rises by Rs 300 | Patrika News

सोना के दाम में 10 रुपए की मामूली गिरावट, चांदी 300 रुपए उछली

locationनई दिल्लीPublished: Nov 14, 2019 05:06:59 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोना 10 रुपए की गिरावट के बाद 39,420 रुपए प्रति दस ग्राम पर आया
चांदी 300 रुपए की बढ़त लेकर 46,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंची

Gold Rate Today

Gold falls below record level from futures market, falls by Rs 700

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर उठाव कमजोर रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरूवार को सोने के दाम में 10 रुपए की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद दाम 39,420 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं। वहीं चांदी की कीमत 300 रुपए की बढ़त लेकर 46,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी।

यह भी पढ़ेंः- थोक महंगाई दर के आंकड़ों से संभला बाजार, सेंसेक्स 170 अंक चढ़कर बंद

विदेशी बाजारों में सोने के दाम में तेजी
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कम कीमत पर लिवाली का रूख बना हुआ है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से निवेशक कम कीमत पर सोने में निवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही अमरीका और चीन के बीच व्यापार तनाव को कम करने की कोशिश जारी है। लंदन एवं न्यूयॉक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.95 डॉलर चढ़कर 1,469.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 2.00 डॉलर की बढ़त लेकर1,463.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.14 डॉलर की बढ़त में 17.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- मूडीज ने दिया भारत को बड़ा झटका, जीडीपी अनुमान में कटौती

स्थानीय बाजार में सोने के दाम में मामूली गिरावट
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 10 रुपए उतरकर 39,420 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी की ही गिरावट लेकर 39,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए के भाव पर टिकी रही। चांदी हाजिर 300 रुपए की बढ़त के साथ 46,200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायादा 352 रुपए चमककर 44,680 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ेंः- केंद्र सरकार को राहत, थोक महंगाई 0.33 फीसदी से 0.16 फीसदी पर आई

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,420 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,250 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 46,200 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 44,680 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 910 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,200 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो