scriptथोक महंगाई दर के आंकड़ों से संभला बाजार, सेंसेक्स 170 अंक चढ़कर बंद | Market tilted by wholesale inflation data, Sensex closed up 170 points | Patrika News
बाजार

थोक महंगाई दर के आंकड़ों से संभला बाजार, सेंसेक्स 170 अंक चढ़कर बंद

निफ्टी 50 32 अंकों की तेजी के साथ 11872.10 अंकों की तेजी के साथ बंद
बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिली तेजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का शानदार प्रदर्शन
छोटी और मछौली कंपनियों में देखन को मिला दबाव, स्मॉलकैप लाल निशान पर

Nov 14, 2019 / 04:32 pm

Saurabh Sharma

share market

share market Rise

नई दिल्ली। उतार चढ़ाव के बीच आज शेयर बाजार को थोक महंगाई दर के आंकड़ों ने संभाल लिया। जिसकी वजह से शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। टेलीकॉम डिपार्टमेंट के आदेश के बाद कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं बैंकिंग सेक्टर में बढ़त देखने को मिली है। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- मूडीज ने दिया भारत को बड़ा झटका, जीडीपी अनुमान में कटौती

हरे निशान पर बंद हुआ बाजार
शेयर बाजार भारी उतार चढ़ाव के बीच हरे निशान पर बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 170.42 अंकों की बढ़त के साथ 40286.48 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 31.65 अंकों की बढ़त के साथ 11872.10 अंकों पर बंद हुआ है। छोटी और मझौली कंपनियों में भी भारी दबाव देखने को नहीं मिला है। बीएसई स्मॉलकैप 1.01 अंकों की गिरावट के साथ दबाव में बंद हुआ। वहीं बीएसई मिडकैप करीब 20 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- केंद्र सरकार को राहत, थोक महंगाई 0.33 फीसदी से 0.16 फीसदी पर आई

बैंकिंग और कंज्यूमर सेक्टर में बढ़त
बढ़त और गिरावट वाले सेक्टर्स की बात करें तो बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में बड़ी बढ़त देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 244.50 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी में 208.50 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 217.94 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। ऑटो सेक्टर 78.30, आईटी 162.78 और टेक में 40.85 अंकों की तेजी देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले शेयर्स में कैपिटल गुड्स 150.95, एफएमसीजी 59.52, हेल्थकेयर 34.26, मेटल 187.95, तेल और गैस 30.19 और पीएसयू 23.12 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- AGR मामले में Dot का टेलीकाॅम कंपनियों को नोटिस, रकम चुकाने का दिया निर्देश

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और इंफोसिस के शेयरों में 2 से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल 4.38 फीसदी, वेदांता 2.96 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.94 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.76 फीसदी और अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयरों में 2.73 फीसदी की गिरावट आई है।

Home / Business / Market News / थोक महंगाई दर के आंकड़ों से संभला बाजार, सेंसेक्स 170 अंक चढ़कर बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो