scriptGold Rate Today: सोना हुआ 100 रुपए सस्ता, चांदी के 25 रुपए प्रति किलोग्राम दाम गिरे | Gold Rate Today: Gold Price down 100 rs and Silver fall 25 rs | Patrika News
बाजार

Gold Rate Today: सोना हुआ 100 रुपए सस्ता, चांदी के 25 रुपए प्रति किलोग्राम दाम गिरे

Gold Rate Today: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन Gold Price 100 प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं Silver Price में 25 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली है।

Jul 15, 2019 / 07:28 pm

Saurabh Sharma

Gold and silver price

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के दाम ( gold price ) 100 रुपए टूटकर 35,470 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए। वहीं चांदी की कीमत ( silver price ) भी 25 रुपए उतरकर 39,175 रुपए प्रति किलोग्राम आ गई।

यह भी पढ़ेंः- कच्चे तेल के दाम में इस सप्ताह तेजी के आसार, भारत की इकोनाॅमी पर पड़ेगा भार

100 रुपए सस्ता हुआ सोना
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए उतरकर 35,470 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटूर भी इतनी ही उतरकर 35,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 27,400 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 25 रुपए गिरकर 39,175 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 10 रुपए की बढ़त में 38,400 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 81 हजार और 82 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: लगातार तीसरे दिन पेट्रोल के दाम में इजाफा, डीजल के दाम स्थिर

इंटरनेशनल मार्केट सोने के दाम टूटे
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को वहां सोना हाजिर 0.02 फीसदी टूटकर 1,415.26 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा 0.36 फीसदी बढ़कर 1,415 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.74 फीसदी चढ़कर 15.32 डॉलर प्रति औंस बिकी।

यह भी पढ़ेंः- जालान समिति की सिफारिश पर केंद्र को आरबीआई से मिल सकते हैं सिर्फ 50000 करोड़

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के दाम

कीमती धातूकीमत (रुपए में)
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम35,470
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम35,300
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम39,175
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम38,400
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा81,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा82,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम27,400


Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / Market News / Gold Rate Today: सोना हुआ 100 रुपए सस्ता, चांदी के 25 रुपए प्रति किलोग्राम दाम गिरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो