scriptवैश्विक बाजारों का असर, सेंसेक्स 300 अंकों तक उछला, निफ्टी 12900 से नीचे | Impact of global markets, Sensex rise by 300 points, Nifty below 12900 | Patrika News

वैश्विक बाजारों का असर, सेंसेक्स 300 अंकों तक उछला, निफ्टी 12900 से नीचे

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2020 09:53:11 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

ग्लोबल बाजारों में रिकवरी के कारण शेयर बाजार में देखने को मिल रही है तेजी
कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में देखने को मिल रही है बढ़त

Share Market IPO

Impact of global markets, Sensex rise by 300 points, Nifty below 12900

नई दिल्ली। गुरुवार की बड़ी गिरावट के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है। रिकवरी का पहला कारण ग्लोबल बाजारों में तेजी है। जबकि दूसरा बड़ी वजह हेल्थ मिनिस्टर का कोरोना वैक्सीन को लेकर बयान है, जिसमें कहा गया है कि देश बाकी देशों के मुकाबले वैक्सीन को लेकर काफी आगे है। वहीं सीरम इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला का बयान है कि कोरोना वैक्सीन आम लोगों ने अप्रैल में मुमकिन है। जिसकी दो डोज की कीमत 1 हजार रुपए है। इन्हीं सब के कारण प्रमुख सूचकांक 300 अंकों की तेजी तक आगे बढ़ा। जबकि निफ्टी 12900 अंकों के नीचे ही कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार में रिकवरी का माहौल बना हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 206.76 अंकों की बढ़त के साथ 43806.72 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 58.50 अंकों की तेजी के साथ 12830.20 अंकों पर मौजूद है। बीएसई स्मॉल कैप 123.55 और बीएसई मिड-कैप 169.61 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि सीएनएक्स मिडकैप 215.00 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- इन बैंकों में मिलता है सबसे सस्ता एजुकेशन लोन, जानिए कितनी कम चुकानी पड़ती है ईएमआई

सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
आज कैपिटल गुड्स में 230.03 अंकों की अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 292.41 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो में भी 178.98 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई हेल्थकेयर 160.01 और बीएसई मेटल 157.80 अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक एक्सचेंज 53.70 और बैंक निफ्टी 32.25, बीएसई एफएमसीजी 47.48, तेल और गैस 97.42, बीएसई पीएसयू 54.98 और बीएसई टेक 11.15 अंकों की बढ़त पर है। जबकि आईटी सेक्टर 6.85 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल और डीजल हुआ महंगा, जानिए दो महीने के बाद कितना हुआ बदलाव

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में 1.82 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स 1.37, एचसीएल टेक्नॉलजी 1.21 फीसदी, कोल इंडिया 1.02 और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयरों में 0.93 फीसदी की तेजी का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में कोटक महिन्द्रा बैंक 0.41 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 0.37 फीसदी, बजाज ऑटो 0.16 फीसदी, सिपला 0.10 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 0.10 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो