नई दिल्लीPublished: Apr 05, 2021 09:53:10 am
Saurabh Sharma
सप्ताह के पहले दिन निवेशकों को शेयर बाजार में बड़ा नुकसान हुआ है। वास्तव में आज सेंसेक्स में 5 मिनट में 450 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली है। जबकि निफ्टी में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। मात्र 5 मिनट के कारोबार में निवेशकों के 1.31 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए। वासतव में बांड यील्ड में इजाफे की वजह से बाजार में गिरावट देखने को मिली है। पांच मिनट के कारोबार में सेंसेक्स 450 से ज्यादा अंकों तक गिर गया। वहीं निफ्टी में भी 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो अप्रैल के महीने में बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसे में निवेशकों को ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है। बांड यील्ड पीक में रहने के कारण बाजार में गिरावट के आसार ज्यादा बने हुए हैं।