scriptइतिहास की सबसे बड़ी तेजी के साथ बंद बाजार, निवेशक हुए मालामाल | Market closed with history's biggest boom, investors turned rich | Patrika News
कारोबार

इतिहास की सबसे बड़ी तेजी के साथ बंद बाजार, निवेशक हुए मालामाल

सेंसेक्स करीब 2500 अंकों की सबसे बड़ी तेजी के साथ हुआ बंद
निफ्टी 50 में 708 अंकों की तेजी के साथ 8792.20 अंकों पर बंद
बैंक निफ्टी 11 साल की सबसे बड़ी तेजी के साथ हुआ बंद
रिलायंस के शेयरों में देखने को मिली 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी

Apr 08, 2020 / 08:38 am

Saurabh Sharma

Share market

Market closed with history’s biggest boom, investors turned rich

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार इतिहास की सबसे बडी एकदिनी तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो उसमें भी 11 साल की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 30 हजार से ज्यादा अंकों पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 50 8700 अंकों के स्तर को पार कर गया है। जानकारों की मानें जो शेयर बाजार में तेजी कई कारणों से देखने को मिली है। इंट्रा डे में रुपए में डॉलर के मुकाबले तेजी देखने को मिली। वहीं भारत ने ड्रग निर्यात के प्रतिबंध को पूरी तरह से हटा दिया। विदेशी निवेशकों के निवेश की सीमा बढ़ाने का असर भी शेयर बाजार में देखने को मिली। दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है उसका भी असर देखने को मिला। सबसे बड़ी बात लॉकडाउन में राहत की संभावनाओं को भी देखते हुए शेयर बाजार में तेजी देखन को मिली है।

शेयर बाजार में ऐतिहासिक बढ़त
आज शेयर बाजार ऐतिहासिक बढ़त के साथ बंद हुआ हैै। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2476.26 अंकों की बढ़त के साथ 30067.21 अंकों पर बंद हुआ है। जानकारी के अनुसार बाजार के इतिहास में अभी तक एक में इतनी बड़ी तेजी कभी नहीं देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 708.40 अंकों की बढ़त के साथ 8792.20 अंकों पर बंद हुआ हैै। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में काफी तेजी देखने को मिली है। बीएसई स्मॉल कैप 390.55 और बीएसई मिड-कैप 551.60 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 606.40 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

बैंक निफ्टी में 11 साल की सबसे बड़ी तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी बढ़त देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 11 साल की सबसे बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 2245.08 और बैंक निफ्टी 1915.70 अंकों की तेजी देखने को मिली है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1019.44 और बीएसई हेल्थकेयर 1093.05 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बात ऑटो सेक्टर की करें तो 997.08 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। बीएसई आईटी सेक्टर भी 970.67 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई एफएमसीजी 826.79, बीएसई मेटल 442.03, तेल और गैस 728.01, बीएसई पीएसयू 187.31 और बीएसई टेक सेक्टर में 510.95 अंकों की तेजी देखने को मिली है।

रिलायंस के शेयरों में 12 फीसदी की तेजी
आज देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 12 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ और 1200 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 7.64 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ। वहीं बात दूसरे शेयरों की करें तो इंडसइंड बैंक के शेयर में 20.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 19.65 फीसदी, एक्सिस बैंक 19.22 फीसदी, महिंद्रा एंड महिन्द्रा 15 फीसदी और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों में 14.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

8 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी
आज शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 8 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,08,43,397.55 करोड़ रुपए था। जबकि आज शेयर बाजार के रिकॉर्ड बढ़त के साथ बंद होने से 1,16,38,099.98 करोड़ रुपए पर बंद हुए। दोनों दिनों के मार्केट कैप के अंतर को देखें तो 794702.43 करोड़ रुपए देखने को मिला है। यहीं निवेशकों की रिकवरी है। आपको बता दें कि शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल थी। जिसकी वजह से निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था।

Home / Business / इतिहास की सबसे बड़ी तेजी के साथ बंद बाजार, निवेशक हुए मालामाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो