scriptलगातार दूसरे दिन नहीं गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पड़ा ये असर | Petrol diesel price 26 July 2018: No change in petrol diesel rate | Patrika News
कारोबार

लगातार दूसरे दिन नहीं गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पड़ा ये असर

पेट्रोल-डीजल आज का रेट 26 जुलाई 2018: देश के चार महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

नई दिल्लीJul 26, 2018 / 11:46 am

Manoj Kumar

Petrol price

लगातार दूसरे दिन नहीं गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पड़ा ये असर

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गुरुवार 26 जुलाई 2018 को कोई बदलाव नहीं हुआ। गुरुवार को सभी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे। इससे लोगों को कोई राहत नहीं मिली। इस कारण देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि, ओपेक देशों की ओर से कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाए जाने से आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के सस्ता होने की उम्मीद जताई जा रही है।
चार महानगरों में पेट्रोल की कीमत

गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने के कारण देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमतें बुधवार के दामों पर स्थिर रहीं। गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 76.23 रुपए प्रति लीटर रहा। कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें 79.10 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 83.68 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 79.18 रुपए प्रति लीटर रहीं।
डीजल का आज का भाव

यदि डीजल की बात करें तो देश के चारों महानगरों में इसकी कीमतें भी बुधवार के दामों पर स्थिर रहीं। राजधानी दिल्ली में डीजल 67.79 रुपए प्रति लीटर रहा, जबकि कोलकाता में यह 70.48 रुपए प्रति लीटर रहा। देश की आर्थिक राजधानी में मुंबई में डीजल 71.97 रुपए प्रति लीटर रहा, वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 71.59 रुपए प्रति लीटर रहीं।
ये रहा पेट्रोल-डीजल का भाव (कीमतें रुपए प्रति लीटर में हैं)

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली76.2367.79
कोलकाता79.1070.48
मुंबई83.6871.97
चेन्नई79.1871.59
बुधवार को केवल चेन्नई में हुई थी कटौती

बीते दिन यानी बुधवार के देश के चार महानगरों में से केवल चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई थी। बुधवार को चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में केवल 2 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई थी। इस कटौती के बाद चेन्नर्इ में पेट्रोल 79.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 71.59 रुपए प्रति लीटर हो गया था। गुरुवार को भी कटौती नहीं होने के कारण यही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Home / Business / लगातार दूसरे दिन नहीं गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पड़ा ये असर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो