scriptबैंक मर्जर और रुपए में गिरावट का दिखा असर, सेंसेक्स 770 अंक टूटा, निफ्टी 2 फीसदी गिरकर बंद | Sensex breaks 770 pts, Nifty closes by 2 pc Down due Bank merger | Patrika News
बाजार

बैंक मर्जर और रुपए में गिरावट का दिखा असर, सेंसेक्स 770 अंक टूटा, निफ्टी 2 फीसदी गिरकर बंद

सेंसेक्स 2 फीसदी की गिरावट के साथ 36,562.91 अंकों पर हुआ बंद
निफ्टी 225 अंक गिरावट के साथ 10,797.90 अंकों पर हुआ बंद
बैंक निफ्टी का बीते एक हफ्ते में दुनिया में सबसे खराब प्रदर्शन

Sep 03, 2019 / 04:15 pm

Saurabh Sharma

Sensex

मोदी 2.0 के 50 दिन, निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान

नई दिल्ली। सरकारी नीतियों और घरेलू सेंटीमेंट्स की वजह से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 769.88 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से सेंसेक्स 36,562.91 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 225.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,797.90 अंकों पर धराशाई हो गया है। बात बैंक निफ्टी की करें तो इस इंडेक्स ने बीते एक हफ्ते में पूरी में सबसे खराब प्रदर्शन किया है। स्मॉलकैन और मिडकैप कंपनियों में भारी बिकवाली देखने को मिली है। निवेशकों की बात करें तो उन्हें 2.79 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः- अमरीका और चीन के ट्रेड वॉर से बढ़ा भारत में शादियों का खर्च

बैंकिंग और ऑयल सेंक्टर में भारी बिकवाली
बैंकों के मर्जर और रुपए में भारी गिरावट की वजह से बैंक एक्सचेंज में 752.96 और बैंक निफ्टी में 603.65 अंकों की भारी बिकवाली देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 650.87 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। ऑटो 258.93, कैपिटल गुड्स 390.64, एफएमसीजी 175.31, हेल्थकेयर 103.47, बीएसई मेटल 274.95, तेल और गैस 313.29, पीएसयू 157.15, बीएसई स्मॉलकैप 164.88 और बीएसई मिड-कैप 221.97 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- 6 लाख रुपए की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स, सरकार बदलने जा रही है नियम!

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो टाटा स्टील, अल्ट्रा सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और इंडियन ऑयल के शेयरों में 4 से 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक एक फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- ऑटो सेक्टर बेहाल, लेकिन इस ऑटो कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल

निवेशकों को 2.79 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
शुक्रवार के बाद मंगलवार को बाजार खुला था। सेंसेक्स में में भारी बिकवाली की वजह से आज निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। शुक्रवार को बांबे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 1,40,98,451.66 करोड़ रुपए था। मंगलवार को मार्केट खुलने के बाद बांबे स्टॉक एक्सचेंज मार्केट कैप 1,38,19,415 करोड़ रह गया। दोनों दिनों के मार्केट के अंतर को देखें तो 2.79 लाख करोड़ रुपए है। जो निवेशकों का नुकसान है।

Home / Business / Market News / बैंक मर्जर और रुपए में गिरावट का दिखा असर, सेंसेक्स 770 अंक टूटा, निफ्टी 2 फीसदी गिरकर बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो