scriptदीपावली के दिन सेंसेक्स ने तोड़ा रिकॉर्ड, निफ्टी 50 12800 से ज्यादा | Sensex breaks record on Deepawali, Nifty 50 over 12800 | Patrika News

दीपावली के दिन सेंसेक्स ने तोड़ा रिकॉर्ड, निफ्टी 50 12800 से ज्यादा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 14, 2020 08:23:26 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

मुहुर्त ट्रेडिंग के दिन निवेशकों ने लगाया जमकर रुपया, 400 अंकों से ज्यादा का उछाल
निफ्टी 50 में देखने को मिल रही है 87 अंकों की तेजी, 12807 अंकों पर कर रहा है कारोबार

Share Market

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, टीसीएस रही टॉप पर

नई दिल्ली। दिपावली के दिल शेयर बाजार में काफी कम समय के लिए चल रही मुहुर्त ट्रेडिंग में बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बांबे स्टॉक एक्सचेंज की ओपनिंग 43800 से ज्यादा अंकों से शुरू हुई। वहीं दूसरी ओर निफ्टी की ओपनिंग भी 12800 से ज्सादा अंकों पर देखने को मिली। ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। सभी सेक्टर्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार में किस तरह का महौल देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- दीपावली से एक दिन पहले शेयर बाजार में उठापठक, सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद

रिकॉर्ड अंकोंं पर पहुंचा शेयर बाजार
आज दीपावली के दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 307.32 अंकों की तेजी के साथ 43750.32 अंकों पर कारोबार कर रहा है। आज सेंसेक्स कारोबारी स्तर के दौरान 43,830.93 अंकों के साथ ऑल टाइम हाइक पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 87.35 अंकों की तेजी के साथ 12807.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान निफ्टी 12828.70 अंकों तक पहुंचा।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना काल में दुनिया के इन उद्योगपतियों की संपत्ति में सबसे ज्यादा, चीन के दो नाम भी शामिल

सेक्टोरल इंडेक्स में भी तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 258.79 और 245.80 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। जबकि बीएसई ऑटो 128.21, कैपिटल गुड्स 173.19, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 101.05, बीएसई एफएमसीजी 75.73, बीएसई हेल्थकेयर 123.58, बीएसई आईटी 142.95, बीएसई मेटल 71.55, तेल और गैस 193.02, बीएसई पीएसयू 45.08, बीएसई टेक 71.36, बीएसई स्मॉल कैप 139.59, बीएसई मिड-कैप 126.23 और सीएनएक्स मिडकैप 122.30 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- इस ऑटो कंपनी के शेयर ने कराई बल्ले-बल्ले, 7 महीनों में दोगुना से ज्यादा का रिटर्न

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयर में 4.70 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही हैै। टाटा मोटर्स 2.36 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.98 फीसदी, बजाज फाइनसर्व 1.68 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.57 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि एनटीपीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो