scriptग्लोबल मार्केट और ऑटो-बैंकिंग में गिरावट की वजह से शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 272 अंक नीचे | Sensex Down 272 Points Due to Fall in Global Market and Auto Banking | Patrika News
कारोबार

ग्लोबल मार्केट और ऑटो-बैंकिंग में गिरावट की वजह से शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 272 अंक नीचे

सेंसेक्स में 272 अंकों की गिरावट से 40858.60 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 50 में 76 अंकों की देखने को मिल रही है गिरावट, 12075.60 अंकों पर कायम

Nov 29, 2019 / 11:22 am

Saurabh Sharma

Sensex Down 272 Points Due to Fall in Global Market and Auto Banking

Sensex Down 272 Points Due to Fall in Global Market and Auto Banking

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( share market ) बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहा है। ताज्जुब की बात तो ये है कि स्टॉक मार्केट ( stock market ) की शुरुआत रिकॉर्ड अंकों से हुई थी। जानकारों की मानें तो वैश्विक बाजारों में सुस्ती और ऑटो-बैंकिंग सेक्टर में गिरावट की वजह से शेयर बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरा छोटी और मझौली कंपनियां अच्छा कारोबार कर रही हैं। वहीं भारती इंफ्राटेल ( Bharti Infratel ) के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। जिसका असर भारती एयरटेल ( Bharti Airtel ) के शेयरों में भी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- जल्दी बुक करा लें Kia Seltos क्योंकि जनवरी से बढ़ जाएगी कीमत, जानें कार की नई कीमत

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 272 अंकों की गिरावट के साथ 40858.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 76 अंकों की गिरावट के साथ 12075.60 अंकों पर कायम है। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप दोनों अच्छी पोजिशन में दिखाई दे रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप 88.38 और बीएसई मिडकैप 88.84 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- आनंद महिन्द्रा को भाया रिक्शेवाले का अंदाज, गिफ्ट करेंगे ये कार

लाल निशान पर सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, बैंकिंग और आईटी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर 121.11 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज 196.82, बैंक निफ्टी 151.80 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। कैपिटल गुड्स 90.82, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 43.33, एफएमसीजी 69.69, हेल्थकेयर 19.76, आईटी 106.23, मेटल 56.05, तेल और गैस 57.91 और टेक 13.40 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- थम जाएगा Tata Safari का सफर, वीडियों में देखें पूरी खबर

भारती इंफ्राटेल के शेयरों में बड़ी तेजी
आज शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिल रही हैै। कंपनी के शेयरों में 8.57 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है। यस बैंक के शेयर लगातार बढ़ोतरी में हैं। आज भी बैंक के शेयर 4.64 फीसदी की उछाल के साथ हैं। अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 2.13 फीसदी, भारती एयरटेल 1.73 फीसदी और एनटीपीसी के शेयर्स 1.34 फीसदी की बढ़त के साथ कायम हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 1.77 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.18 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.15 फीसदी, टाटा स्टील 1.06 फीसदी और महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में 1.03 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Home / Business / ग्लोबल मार्केट और ऑटो-बैंकिंग में गिरावट की वजह से शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 272 अंक नीचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो